राजनीतिक संरक्षण से मतवाले हुए ठाणे शहर के अवैध फेरीवाले

ठाणे | ठाणे शहर में अवैध फेरीवालों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि उन्होंने मजीवाड़ा मानपाड़ा प्रभाग समिति की सहायक आयुक्त कल्पित पिंपले पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया , इतना ही नहीं पिंपले के सुरक्षा रक्षक भी घायल हुए , इस घटना को लेकर ठाणे भाजपा ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है साथ ही कहा है कि शहर में ऐसे हाकरों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है  |

भाजपा शहर अध्यक्ष निरंजन डावखरे और विधायक संजय केलकर ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक संरक्षण के कारण ही ठाणे शहर में अवैध फ्रेरी वाले हिंसक हो रहे हैं विधायक केलकर ने इस मामले की जांच कराने की भी मांग की है दूसरी ओर पिंपले पर हुए हमले को लेकर विधान परिषद में विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह मामला काफी संवेदनशील है अधिकारियों पर सरेआम इस तरह हिंसक हमला किया जाना अशोभनीय घटना है दरेकर ने जुपिटर अस्पताल में इलाज करा रही मजीवाड़ा मानपाडा प्रभाग समिति की सहायक आयुक्त कल्पित पिंपले और उसके अंगरक्षक से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा , दूसरी ओर विधायक केलकर ने आरोप लगाया कि स्थानीय नगरसेवकों और स्थानीय अधिकारियों की सांठगांठ के कारण ही अवैध फेरी वालों का मनोबल इतना अधिक बढ़ गया है इससे साफ जाहिर होता है कि ठाणे शहर में फेरी वालों का आतंक आगे भी बढ़ेगा , इस मामले की छानबीन होनी चाहिए ऐसी मांग केलकर ने की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *