राज्य में जरूरत है 2 लाख एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन की : राजेश टोपे

मुंबई |      देश के अन्य राज्यों की तरह ही महाराष्ट्र में म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस धीरे – धीरे पैर पसार रहा है और बुधवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दावा किया कि राज्य में अब तक 90 लोगों की मौत इस बीमारी की वजह से हो चुकी है वहीं 500 से ज्यादा ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं स्वास्थ्य मंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी एवं टोपे ने बताया कि इस योजना के माध्यम से बीमारी के दौरान इस्तेमाल होने वाली दवाओं पर होने वाले खर्च का भुगतान भी सरकार की ओर से किया जाएगा , आपको बता दे कि महाराष्ट्र में महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत 1.5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है हालांकि म्यूको माइकोसिस के रोगियों का इलाज महंगा है इसलिए इस योजना में कुछ बदलाव भी किया गया है और अब 2 लाख रुपए तक का सारा खर्च सरकार की ओर से उठाया जाएगा         |

राजेश टोपे ने यह भी बताया कि राज्य में म्यूको माइकोसिस के रोगियों की मौजूदा संख्या को देखते हुए 2 लाख एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन की जरूरत है तथा टोपे ने यह भी कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना उन सभी लोगों की मदद करेगी जिनके पास किसी भी रंग का राशन कार्ड है यानी पीला , नारंगी या सफेद , आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आंखों में लालपन या दर्द , बुखार , खांसी , सिरदर्द , सांस में तकलीफ , साफ-साफ दिखाई नहीं देना , उल्टी में खून आना या मानसिक स्थिति में बदलाव ब्लैक फंगस के लक्षण हो सकते हैं और आपको यह भी बता दे कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच ब्लैक फंगस के मामले महाराष्ट्र के साथ गुजरात , राजस्थान , मध्य प्रदेश , झारखंड , दिल्ली और कर्नाटक में तेजी से बढ़ रहे हैं हरियाणा सरकार ने ब्लैक फंगस को नोटिफाइड डिजीज (अधिसूचित रोग) घोषित कर दिया है तथा राजस्थान में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है     |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *