राज्य सरकार के विरोध में ठाणे भाजपा ने किया तीव्र आंदोलन 

ठाणे |     राज्य महाअघाड़ी सरकार के अन्यायिक निर्णय के चलते चौथे स्तंभ के साथ की जा रही बदसलूकी को लेकर आज ठाणे शहर भाजपा की ओर से राज्य सरकार के विरोध में तीव्र आंदोलन किया गया आपको बता दे कि यह आंदोलन जिला शहर अध्यक्ष निरंजन डावखरे व विधायक संजय केलकर के नेतृत्व में किया गया इस आंदोलन में बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारि व कार्यकर्ता के साथ – साथ नागरिकों ने भी भाग लिया , यह आंदोलन जिला अधिकारी कार्यालय के सामने दोपहर को किया गया , इस आंदोलन में राज्य की आघाड़ी सरकार के विरुद्ध में सोनिया सेना हाय हाय , सरकार हाय हाय यह ताना शाही नही चलेंगी नारे लगाए गए इन नारों से कोर्ट नाका परिसर गुज उठा , बता दे कि इस आंदोलन में भाजपा प्रदेश सचिव संदीप लेले , मनपा गट नेता संजय बाघुले , मिलिंद पाटणकर , मनोहर डुंबरे , मुकेश मोकाशी , कृष्णा पाटील , सुनेश जोशी , अर्चना मणेरा , दीपा गावंड , महिला अध्यक्षा मृणाल पेंडसे , युवा मोर्चा अध्यक्ष सारंग मेढेकर सहित  नगरसेवक – नगरसेविका व भाजपा पदाधिकारी के साथ साथ नागरिक उपस्थित थे ,  विधायक निरंजन डावखरे ने आरोप लगाया की राज्य की जनता के साथ सरकार के अन्याय को लेकर जनता के सामने दिखाने के कारण चौथे स्तंभ के आवाज को दबाने का कार्य चल रहा है और  विधायक संजय केलकर ने इशारा दिया कि इसके पहले 1975 में कांग्रेस सरकार भी इसी तरह की नीति की थी , उसी राह पर अब सोनिया गांधी व ठाकरे सरकार संविधान के नियमों को ताक पर रखकर राज्य सरकार कर रही है और इसको लेकर हजारों लोग सड़क पर उतरने की तैयारी में है    |