राधाकृष्ण में देवी लक्ष्मी बनी अलक्ष्मी 

मुंबई |       इन दिनों टीवी शो राधाकृष्ण भगवान कृष्ण और राधा के बारे में कई अज्ञात पहलुओं को दिखाकर अपने दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है एक ओर जहां मौजूद ट्रैक हनुमान और भगवान कृष्ण के साथ उनकी कहानी पर केंद्रित है और वहीं दर्शक आने वाले दिनों में एक और अनोखी कहानी देखने वाले हैं आपको बता दे कि शो का अपकमिंग हाई पॉइंट देवी अलक्ष्मी की कहानी पर बेस्ड होगा जो देवी लक्ष्मी की बड़ी बहन हैं जिन्हें दुर्भाग्य और गरीबी की अग्रदूत माना जाता है ऐसा माना जाता है कि अलक्ष्मी का जन्म समुद्र मंथन के दौरान लक्ष्मी से पहले हुआ था और इसलिए वह मां लक्ष्मी की बड़ी बहन हैं वह अशुभ और दु:ख प्रतीक मानी जाती हैं जो आनंद की देवी लक्ष्मी के विपरीत हैं आने वाले एपिसोड में राधा (मल्लिका सिंह) अपनी कहानी को दुनिया और दर्शकों के सामने अपने किरदार के जरिए चित्रित करेंगी      |

बता दे कि जब मल्लिका सिंह से उनके अलक्ष्मी के किरदार पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि शो का अपकमिंग ट्रैक देवी अलक्ष्मी की महाकाव्य कहानी को प्रदर्शित करेगा , उनके किरदार को निभाना अपने आप में चुनौती है इस नई कहानी के लिए मुझे एक नया रूप दिया गया है इसमें मैं कई अवतार में दिखाई दूंगी जिसमें मैं एक काले रंग की पोशाक में डार्क मेकअप के साथ नज़र आउंगी जबकि टेलीविजन पर इस प्रतिकूल भूमिका को निभाना मेरे लिए एक नई चुनौती है मैं इस नई शैली में प्रवेश करने के लिए बहुत उत्साहित हूं , मुझे उम्मीद है कि मैं इस किरदार के साथ न्याय कर पाउंगी और दर्शक अलक्ष्मी के मेरे किरदार को स्वीकार करेंगे       |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *