राम मंदिर का निर्माण हमारी आस्था के साथ अस्मिता व स्वाभिमान का विषय :- मिलिन्द परांडे

ठाणे | श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण समिति ठाणे द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमें विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर का निर्माण केवल हमारी भक्ति व आस्था का ही विषय नहीं बल्कि हमारी अस्मिता व स्वाभिमान की विषय है भगवान श्री राम का भव्य मंदिर हमारी आने वाली पिढ़ीयों के लिए गौरव व सम्मान का विषय है कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज की ओर से अध्यक्ष सुनील जाजु , ओम सोमानी , मनोज दुधानी , चन्द्रकान्त राठी , राजेंद्र तापडीया ने मिलिन्द परांडे का सत्कार करते हुए ३७ लाख की निधि का समर्पण किया तथा कच्छ कड़वा पाटीदार समाज ठाणे की ओर से अध्यक्ष कान्ति भाई पटेल , विजय पटेल , नारायण भाई पटेल , शांति भाई पटेल ने ८ लाख की निधि का समर्पण किया साथ ही शांतिनाथ जैन मंदिर मानपाड़ा के प्रमुख कान्ति भाई व मुकेश सुराना ने १ लाख २१ हज़ार की निधि का समर्पण किया , कार्यक्रम में विधायक संजय केलकर व आशापूरा मंदिर के प्रमुख शान्तनु महाराज , शेट्टी समाज के अध्यक्ष वेणुगोपाल शेट्टी , उद्योगपति और समाजसेवी महेश जोशी , रुद्र व शिवशांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह , बिल्डर राजू खेतवानी , व्यवसाई ज्ञानसिंह राठौड़ , व्यवसाई राजेश हलवाई , आशापुरा मंदिर के ट्रस्टी शान्तु गिरी गोस्वामी मेघनाथी आदि उपस्थित थे , सुत्र संचालन मनोज शर्मा ने किया |