राम रहीम से मिलने पहुंची हनीप्रीत 

गुरुग्राम |      रेप और हत्या के मामलों में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत सोमवार को उनसे मिलने मेदांता पहुंची , उसने अटेंडेंट कार्ड बनवा लिया है खुद उसने यह जानकारी दी है अब वह 15 जून तक अस्पताल में राम रहीम की देखभाल करेगी और वह रोजाना राम रहीम से मिलने उसके कमरे में जा सकती है हालांकि अस्पताल प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है और न ही राम रहीम की ओर से जानकारी दी गई है बता दे कि तबीयत बिगड़ने के बाद राम रहीम को रविवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है यहां कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल के 9वीं मंजिल पर रूम नंबर 4,643 में रखा गया है और अस्पताल की सीनियर फिजिशियन डॉक्टर सुशीला कटारिया की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है कटारिया ने बताया कि गुरमीत के पैंक्रियाज में भी शिकायत है         |

आपको बता दे कि सुनारियां जेल में सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम सिंह पिछले 26 दिनों में चौथी बार जेल से बाहर आया है इसमें से एक बार वह मां से मिलने पैरोल पर बाहर आया था , गुरुवार को पेट में दर्द की शिकायत के बाद उसे PGIMS लाया गया था , दो घंटे में उसके कई टेस्ट कराए गए थे और माना जा रहा है कि उम्र बढ़ने के साथ – साथ कई दिक्कतें हुई हैं इसी के चलते पिछले 26 दिन में तीन बार अस्पताल ले जाना पड़ा एवं 12 मई को ब्लड प्रेशर की समस्या और बेचैनी के बाद उसे PGIMS लाया गया था फिर 17 मई को इमरजेंसी पैरोल पर मां से मिलाने के लिए गुरुग्राम ले जाया गया था , उस समय पैरोल 48 घंटे की मिली थी लेकिन सुरक्षा कारणों से पुलिस उसे शाम ढलने से पहले वापस लेकर आ गई थी , जिसके बाद उसे 2 जून की रात को पेट दर्द की शिकायत के बाद 3 जून की सुबह PGIMS में चेकअप के लिए लाया गया था , बता दे कि गुरमीत राम रहीम को साध्वी दुष्कर्म मामले में 20 साल की सजा मिली है उसे 25 अगस्त 2017 को पंचकूला की अदालत में पेश किया गया था , CBI की विशेष अदालत ने दोषी करार देते हुए गुरमीत को सुनारियां जिला जेल में भेज दिया था एवं 27 अगस्त को जेल में ही CBI की अदालत लगाई गई , इस दिन सजा तय होने के बाद से राम रहीम जेल में है      |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *