राशनकार्ड से संबंधित सैकड़ों शिकायतों का हुआ निदान

ठाणे | ठाणे के वागले इस्टेट परिसर स्थित जयभवानी नगर में लोगों को राशनकार्ड से संबंधित समस्याओं को लेकर परेशानी हो रही थी , जब इस बात की जानकारी स्थानीय नगरसेवक एकनाथ भोईर और नगसेविका एकता भोईर को मिली तो उन्होंने इस मामले में निजी पहल की , राशनिंग कार्यालय आपके द्वार उपक्रम का आयोजन उन्होंने करवाया सैकड़ों लोगों की राशनकार्ड से समस्याओं व शिकायतों का ऑन द स्पॉट राशन अधिकारी द्वारा निवारण किया गया , शिवसेना शाखा जयभावनी नगर की ओर से तथा स्थानीय नगरसेवक एकनाथ भोईर और नगसेविका एकता भोईर की अगुवाई में राशनिंग कार्यालय शिविर का आयोजन किया गया , इस उपक्रम का आयोजन जयभवानी नगर शिवसेना शाखा में कोविड निर्देशों पर अमल करते हुए किया गया इस अवसर पर राशनकार्ड से संबंधित कई समस्याओं का निदान राशनिंग अधिकारियों द्वारा किया गया , इस बारे में एकनाथ भोईर ने कहा कि एक ही स्थान पर सैकड़ों लोगों की समस्या का निदान हो गया , राशनकार्ड को आधार से लिंक करना , नए नाम जोडऩा , नाम कटवाना आदि जैसे काम हाथों हाथ किए गए जिसके साथ साथ दूसरे राशनकार्ड मिलने के लिए आवेदन की सुविधा , राशनकार्ड में निवास स्थान का पता बदलना तथा नाम बदलने जैसे अन्य कई काम यहां किए गए |

नगरसेविका एकता भोईर ने बताया कि इस उपक्रम के आयोजन से स्थानीय नागरिक लाभान्वित हुए , इसके साथ ही आयोजित शिविर को स्थानीय नागरिकों का भारी प्रतिसाद मिला , इन बातों का जिक्र करते हुए एकनाथ भोईर ने बताया कि इस उपक्रम का आयोजन पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में किया गया , राशनकार्ड से संबंधित साधारण काम करवाने जहां नागकिों को कई बार राशनिंग कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है उससे मुक्ति मिल गई , स्थानीय नागरिकों ने नगरसेवक एकनाथ भोईर तथा नगरसेविका एकता भोईर के प्रति आभार व्यक्त किया , शिविर में राशनिंग अधिकारी राजू पलसकर के साथ ही युवा सेना के यज्ञेश भोईर आदि के साथ ही स्थानीय शिवसैनिकों व युवा सेना के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *