राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान ठाणे जिले में 31 जनवरी किया जाएगा लागू

ठाणे |        केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान ठाणे जिले में 31 जनवरी 2021 को लागू किया जाएगा , जिला परिषद अध्यक्षा सुषमा लोने और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भाऊसाहेब दांगड़े , स्वास्थ्य व बांधकाम सभापती कुंदन पाटील ने किया , इसमें शून्य से लेकर पांच साल की उम्र के बीच सभी बच्चों को पोलियो डोज देने की अपील की , जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर की अध्यक्षता में हुई उस समय उन्होंने सुझाव दिया कि सभी संबंधित विभागों को समन्वय में काम करना चाहिए , इस अभियान के दौरान डॉ. गौरी राठौड़ उप निदेशक स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में कोविड निवारण उपाय अपनाए जाएंगे , जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मनीष रेंघे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभियान के संबंध में सभी स्तरों पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया है कार्य योजना के अनुसार 0 से 5 वर्ष की आयु में लाभार्थियों की कुल संख्या 204550 ग्रामीण क्षेत्रों में 136509 और शहरी क्षेत्रों में 68041 है रविवार को ग्रामीण ठाणे में कुल 1890 बूथ होंगे और कुल 4335 कर्मचारी इस पर काम करेंगे , इसकी देखरेख 367 पर्यवेक्षक करेंगे और आपको बता दे कि रेलवे स्टेशन पर कुल 80 ट्रांजिट टीमें होंगी , बस स्टैंड और टीकाकरण कुल 215 मोबाइल टीमों द्वारा किया जाएगा , रविवार के बाद अगले 5 दिनों में बूथ पर लाभार्थियों के अलावा , बाकी लाभार्थियों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जाएगी , इस बारे में जिला की बाल देखभाल अधिकारी डॉ. अंजलि चौधरी ने दी           |