राष्ट्रीय स्तर पर जय परशुराम सेना का होगा विस्तार

ठाणे । जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर जय परशुराम सेना का विस्तार किया जाने वाला है इस बाबत सेना के केंद्रीय संगठन में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है दिवाली से सदस्यता अभियान की शुरुआत राजस्थान व महाराष्ट्र से की जाने वाली है महामंडलेश्वर व धर्माचार्य की उपस्थिति में सेना के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा की अगुअई में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा इस आशय की जानकारी संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य अवनीश पांडेय ने दी है उन्होंने बताया कि जय परशुराम सेना के कार्य क्षेत्र का राष्ट्रीय स्तर पर भी विस्तार करने हेतु ऐसी पहल की जा रही है संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शर्मा ने सदस्यता अभियान चलाने की आज दशहरा के अवसर घोषणा की उन्होंने बताया कि पूरे देश में जय परशुराम सेना को संगठित और विस्तारित किया जाएगा ।

दूसरी ओर इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आचार्य पांडेय ने कहा कि ओमप्रकाश शर्मा ने भगवान परशुराम के पौराणिक स्थान पर धर्मगुरुओं की उपस्थिति में अभिषेक कराया और उनके द्वारा शुरू किये गए जनजागरण से आज पूरे देश में बड़े स्तर पर जयंती का मनाई जाने लगी है भगवान परशुराम जयंती के अवसर जुलुस भी निकलने लगे हैं भगवान परशुराम के कार्यों की महानता को अनेक वर्षों से संस्था की ओर से लोगों तक पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है जिससे लोगों में काफी जागृति आई है इस कार्य को आगे बढाने के लिए बड़े स्तर पर पर जनजागरण करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जायेगा । 

महामंत्री आचार्य पांडेय ने बताया कि संस्था पर उद्देश्य भगवान परशुराम के प्रति जनजागरण करने के आलावा गरीब , आदिवासी क्षेत्रों में लोगों की मदद करना है ओमप्रकाश शर्मा भाजपा के संस्थापकों में हैं उन्होंने लम्बे समय तक पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य के रूप में प्रतिनिधित्व किया है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों से प्रेरणा लेकर सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में आये अपना अधिक समय ठाणे जिले के ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों के लोगों की मदद करने में लगाया कुछ पाने की लालसा न कर सक्रिय रहे हैं उन्होंने अपने गुरु अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद वाडा के स्वामी विवेकानंद विद्यालय में राष्ट्रीय स्मारक बनाकर श्रधांजलि अर्पित की जिसका लोकार्पण राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने किया था संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य सुभाष शर्मा समेत संस्था के पदाधिकारी सदस्यता अभियान शुरू करने की तैयारी में जुटे है ।