राष्ट्रीय हिंदी साहित्य अकादमी महिला परिषद ट्रस्ट मुंबई द्वारा मनाया गया ऑनलाइन अद्भुत शिक्षक दिवस

मुंबई | देश के पहले उपराष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस 5 सितम्बर को होता है वे एक शिक्षक थे , सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक , प्रख्यात शिक्षाविद और महान दार्शनिक थे , 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के छोटे से गांव तिरुमनी में जन्मे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था , 1954 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया , उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी इसलिए इस दिन को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है और कोरोना गाईडलाइन के बीच इस बार टीचर्स डे कुछ अलग अंदाज में मनाया गया |

आपको बता दे कि इस महामारी के चलते स्कूल , कॉलेज बंद होने की वजह से स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से अपने जीवन में महत्व रखने वाले शिक्षकों को शुभकामनाएं जहां दे रहें है वही इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रख राष्ट्रीय हिंदी साहित्य अकादमी महिला परिषद ट्रस्ट मुंबई ने भी शिक्षक दिवस कुछ अलग तरीकों से मनाया , ऑनलाइन कॉम्पीटिशन का आयोजन कर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वरचित काव्य प्रतियोगिता , गीत – गायन प्रतियोगिता , नृत्य कला प्रतियोगिता केवल शिक्षकों के लिए रखें गए और केवल मुंबई से ही नही कई जगहों से शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया , निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. जितेंद्र पांडे , पूनम शिंदे , रूपेश कुमार , शिल्पा द्रिवेदी , शैलेन्द्र भंडारी , चेतन पाटील सभी उपस्थित रहे और सभी शिक्षकों को अपार बधाई भी दी और उनके हौसले की भी सराहना की ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. निशा मिश्रा ने संचालन का कार्य बहुत ही सुंदर संभाला जहां उन्होंने बहुत अच्छी वाक्य कह दी कि कच्ची मिट्टी से ईंट बनाना यह हुनर केवल शिक्षक जानता है इनकी इस वाक्य को ट्रस्ट के संस्थापक प्रेमचंद शुक्ल ने जमकर तारीफ की ट्रस्ट के अन्य सदस्य उपाध्यक्ष सोनू कोरी , महासचिव मधु तिवारी , सचिव पुष्पा यादव , उपसचिव लता जोशी , कोषाध्यक्ष सतीश मिश्र भी ने कार्यक्रम को मिलकर सफल खूब सफल बनाया और इस प्रतियोगिता के विजेता बने स्वरचित काव्य प्रतियोगिता के विजेता प्रथम स्थान: पाठक मनोजकुमार विजयनाथ वी.पी.एम. कनाडा हाई स्कूल मुलुंड , द्वितीय स्थान :- सोनी गुप्ता कालका पब्लिक हाई स्कूल , तृतीय स्थान: जिज्ञासा धींगरा प्राइमरी स्कूल देहरादून स्थान , डॉ दिनेश कुमार सिद्धार्थ कॉलेज ऑफ आर्ट साइंस मुंबई , सांत्वना पुरस्कार :- मेधावनी तुरे शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ , शशि कला कमलेश त्रिपाठी नवनीत जूनियर कॉलेज और नृत्य कला प्रतियोगिता के विजेता प्रथम बिंद्रा भाधुरी , द्वितीय जयश्री मेंनन , तृतीय प्रीति राठौड़ सांत्वना पुरस्कार – अंजू गर्ग गीत गायन प्रतियोगिता प्रथम बीरेंद्र कुमार , दूसरा स्थान स्विद्यानूरागिनी वर्मा , तीसरा स्थान बाबूराव अंबले , सांत्वना पुरस्कार – अंजू गर्ग इन सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं राष्ट्रीय हिंदी साहित्य अकादमी महिला परिषद ट्रस्ट देती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *