राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों का अहम योगदान :- के.पी. नाईक 

मुंबई |     किसी भी देश के सर्वांगीण विकास में वहां के शिक्षकों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है बड़े – बड़े वैज्ञानिक , डॉक्टर इंजीनियर , पत्रकार , कवि , लेखक , बड़े – बड़े अधिकारी सब के पीछे शिक्षकों का ही सबसे बड़ा योगदान है ऐसे में शिक्षकों के कार्यों तथा उनकी सेवाओं पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करना देश के लाखों शिक्षकों का अपमान है महाराष्ट्र के नांदेड़ से प्रकाशित दैनिक लोकपत्र में संपादक रविंद्र तहकीका द्वारा शिक्षकों के बारे में लिखी गई संपादकीय का कड़ा विरोध करते हुए शिक्षक सेना के अध्यक्ष के.पी. नाईक ने उपरोक्त बातें कहीं , उन्होंने कहा कि मुंबई महानगर पालिका में कार्यरत शिक्षकों ने न सिर्फ लगातार अपने बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण दिया अपितु कोरोना की परवाह न करते हुए 12 – 12 घंटे की ड्यूटी भी की , के.पी. नाईक ने कहा कि शिक्षकों के बारे में नकारात्मक बातें लिखने से पहले रविंद्र को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह भी किसी शिक्षक के पढ़ाने के बाद ही संपादक के पद पर विराजमान हैं    |