रास्ते पर संरक्षक डिवाइडर नहीं होने के कारण हो रही दुर्घटनाएं

दिवा | दिवा – आगासन रोड के निर्माण का काम चार सालों से किया जा रहा है लेकिन यह काम अब भी अधूरा पड़ा है और चिंता की बात यह है कि रोड निर्माण का काम चालू रहने के बाद भी अब तक रोड पर संरक्षक डिवाइडर नहीं लगाए गए हैं जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं इन बातों का जिक्र करते हुए भाजपा के ठाणे जिला कार्यकारिणी सदस्य रोहिदास मुंडे ने आरोप लगाया है कि मनपा प्रशासन और ठेकेदार भीषण दुर्घटनाओं का इंतजार कर रहे है अब तक दिवा – आगासन रोड पर संरक्षक डिवाइडर नहीं होने के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिसको लेकर स्थानीय स्तर पर भाजपा के पदाधिकारी बार – बार मनपा अधिकारियों , ठेकेदार तथा स्थानीय जनप्रतिधियों को आगाह कर रहे हैं लेकिन किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जा ही है यही उपेक्षित सिलसिला जारी रहा तो किसी दिन दुर्घटना में किसी की भी जान जा सकती है |

दिवा – आगासन रोड पर कई स्थानों पर खोदकाम किया गया है वन वे लेन से ही दोनों तरफ की गाडिय़ां आ-जा रही है लोगों को रोड पर पैदल चलना दूभर हो रहा है ऐसी स्थिति में संरक्षक रोड डिवाइडर लगाया जाना आवश्यक था लेकिन किसी तरह की पहल नहीं की जा रही है मुंडे का कहना है कि ठेकेदार तो खोदकाम कर रहे हैं लेकिन सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है इसका खामियाजा स्थानीय नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है इस स्थिति के कारण दिवा – आगासन रोड आम नागरिकों के लिए काफी खतनाक बन चुका है दुख की बात है कि संबद्ध ठेकेदार को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जिस कारण जनशिकायतों की वे परवाह नहीं कर रहे हैं ठाणे मनपा में सत्तासीन पक्ष के नगरसेवक भी चुप्पी साधे हैं ऐसी स्थिति में यदि किसी व्यक्ति की जान दुर्घटना में चली जाएगी तब जाकर ही स्थानीय नगरसेवक यहां घडिय़ाली आंसू बहाने आएंगे , इन बातों का जिक्र करते हुए मुंडे ने कहा कि किसी भी समय इस रोड पर दुर्घटना हो सकती है इसकी पूरी संभावना है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *