राहुल का मोदी पर सीधा निशाना

कांग्रेस नेता ने कहा की 2014 से प्रधानमंत्री लगातार बड़ी गलतिया कर रहे जिससे हमारा देश कमजोर हो रहा है |

राहुल का कहना है कि हमारी विदेश नीति खतरे में है , इकोनॉमी भी बर्बाद हुई पडोसी देशो से हमारे रिश्ते ख़राब हुए इसलिए चीन ने आगे बढ़ाने की हिम्मत दिखाई , आपको बता दे की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ट्विटर वॉर छेड़ रखा है , राहुल ने शुक्रवार को कहा कि 2014 से प्रधानमंत्री लगातार बड़ी गलतियां कर रहे हैं जिससे देश कमजोर हुआ और लोग परेशानी में आ रहे है |राहुल ने चीन के मुद्दे पर 3 सवाल उठाए है उनमे से पहला सवाल है की चीन ने अतिक्रमण के लिए यही समय क्यों चुना ? दूसरा सवाल पूछा की भारत की स्थिति में ऐसा क्या है, जिसने चीन को आक्रामक होने का मौका दिया ? तीसरा सवाल किया की इस समय ऐसा क्या विशेष है जिससे चीन को यह विश्वास हुआ कि वह भारत के खिलाफ दुस्साहस कर सकता है ?
कांग्रेस नेता ने कहा कि इसे समझने के लिए आपको अलग – अलग पक्षों को समझना होगा , देश की रक्षा किसी एक पॉइंट पर नहीं टिकी होती बल्कि यह काम कई ताकतों के मिलने से होता है यह कोऑर्डिनेशन कई व्यवस्थाओं का होता है देश की रक्षा विदेश संबंधों से होती है , पड़ोसी देशों से होती है , अर्थव्यवस्था से होती है और जनता की भावनाओं से होती है , उन सभी एरिया में भारत को नुकसान हुआ और संकट बढ़ रहा है , राहुल ने विदेश नीति पर कहा कि हमारे संबंध दुनिया के कई देशों से अच्छे रहे हैं , हमारे रिश्ते अमेरिका से रहे हैं मैं इसे स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप कहूंगा जो काफी अहम है हमारे रिश्ते रूस से थे , यूरोपीय देशों से थे और ये सभी देश हमारे सहयोगी थे आज हमारे विदेशी संबंध मतलबपरस्त हो गए हैं अमेरिका से भी मौजूदा रिश्ते लेन – देन पर आधारित हैं रूस से भी रिश्ता डिस्टर्ब हुआ है यूरोपीय देशों से भी संबंध मतलब के रह गए हैं |
उन्होंने ट्वीट में बताया की पड़ोसी देशों से हमारे संबंध कैसे बिगड़े है ?नेपाल पहले हमारा करीबी दोस्त था भूटान और श्रीलंका भी करीबी थे, पाकिस्तान को छोड़ सभी पड़ोसी देश हमारे साथ मिलकर काम करते थे और भारत को पार्टनर मानते थे आज नेपाल हमसे नाराज है वहां के लोग गुस्से में हैं , श्रीलंका ने तो चीन को बंदरगाह तक दे दिया मालदीव और भूटान भी परेशान हैं , इस तरह हमने अपने करीबी विदेशी पार्टनरों से रिश्ते बिगाड़ लिए है |

उन्होंने यह भी बताया की हमारी इकोनॉमी 50 साल के सबसे खराब दौर में हैहमारी ऐसी खूबियां थीं , जिनकी चर्चा हम दुनियाभर में करते थे उन पर गर्व करते थे परंतु अभी इकोनॉमी पिछले 50 साल के सबसे खराब दौर में है कोई नजरिया नहीं बचा है अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई है बेरोजगारी पिछले 40 – 50 साल के मुकाबले सबसे ज्यादा हो गई है हमारी मजबूती अचानक कमजोरी कैसे बन गई ? राहुल ने कहा की सरकार ने हमारी बात नहीं मानी, इसलिए आर्थिक संकट बढ़ा और हमने सरकार से कई बार कहा कि ध्यान दीजिए इस बात को समझिए कि हम आए दिन असुरक्षित हो रहे हैं हमने सरकार से कहा कि भगवान के लिए अर्थव्यवस्था संभालने के लिए पैसे खर्च कीजिए छोटे कारोबारियों को बचाने के लिए तुरंत ऐसा कीजिए लेकिन उन्होंने मना कर दिय  इसलिए आज हमारा देश आर्थिक संकट में है |