रुद्रप्रतिष्ठान की तरफ़  से 40 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण

ठाणे |  ठाणे में एक तरफ कोरोना महामारी अपना पैर फैला रही है तो वही कई स्वयं सेवी संस्था इस महामारी को हराने के लिए अपनी कमर कस चुके है ऐसा ही सस्था शिवशांति व रुद्रप्रतिष्ठान कर रहा है  जो लगातार जरूरतमंद लोगो को राशन दे रहे है ताकि कोई भूखा ना रह सके , रुद्रप्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि इस तरह का कार्य वो लगातार कर रहे है और आज ठाणे स्थित वागले इस्टेट के साठे नगर में 40 जरूरतमंद परिवारों को राशन दिए और लाकडाउन में लगातार उनके द्वारा लोगो की मदद की जा रही है तो वही सिंह ने यह भी कहा कि अब लाकडाउन 4. 0 शुरू हो चुका है और इसी वजह से लगातार प्रवाशी मजदूरों का पलायन अपने गांव की तरफ हो रहा है ऐसा ना हो और कोई भूखा ना रहे यही उनकी संस्था का लगातार कोशिश रहा है |

विनय सिंह ने यह भी कहा कि इस महामारी को हराने के लिए हर एक व्यक्ति को योध्दा बनकर लड़ना होगा ताकि हमारा देश फिर से एक इतिहास बना सके और हम इस कोरोना महामारी को हराने में कामयाब हो सके , तो वही विनय सिंह ने यह भी कहा कि आज हमारे जीवन के लिए अपने जीवन को खतरे में डाल कर पुलिस प्रशासन हमारी सेवा कर रही है हमे  जितनी हो सके उतनी इनकी मदद करनी चाहिए ताकि जल्द से जल्द इस महामारी पर निजात पाया जा सके |