रुद्रप्रतिष्ठान  के संस्थापक धनंजय सिंह सिसोदिया  की कोरोना महामारी से जंग

ठाणे  |  कोविड -19  महामारी से आज सम्पूर्ण विश्व लड़ रहा है कोरोना की इस संकट के घड़ी में रूद्र प्रतिष्ठान के संस्थापक धनंजय सिंह सिसोदिया ने शिवशांती व रूद्रप्रतिष्ठान के अध्यक्ष  विनय कुमार सिंह से विचार विमर्श कर रुद्र प्रतिष्ठान फाइट अगेंस्ट कोविड 19 सुपर – 60 का गठन किया जो कि अब तक सुपर – 200 बन चुकी है , रूद्रप्रतिष्ठान की यह टीम कोरोना की जंग मे सतत कार्यरत है इस टीम मे समाज के सम्मानित व प्रतिष्ठित व्यक्तित्त्व का समावेश है जैसे कि पूर्व महानिर्देशक सू.चक्रवर्ती , परम् पुज्य स्वामी लक्ष्मचार्य , ठाकुर अमर सिंह , सुभाष कमल , अंजन चन्दा, गजेंद्रसिंह तोमर , बलजिंदर सिंह ,धनंजय शाही , सुशील पुरोहित तथा संस्था के सभी वरिष्ठों के मार्गदर्शन और संस्था के संस्थापक धनंजय सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में सारे सामाजिक कार्य किए गए , बता दे कि कोरोना काल में अभी तक करीब 8000 से अधिक परिवारों में राशन वितरण किया गया रूद्र प्रतिष्ठान ठाणे , घोड़बंदर , सावरकर नगर , साठे नगर , लोकमान्य नगर , मजीवाड़ा , अंबिका नगर तथा नवी मुंबई के वासी तथा अन्य जगहों पर यह कार्य किया गया जिसमे लोगो को सहयोग किया गया इस वितरण में महाराणा प्रताप राजपूत महासंघ ने पूर्ण रूप से अपना सहयोग दिया  ।

पुलिस प्रशासन की मदत

प्रतिष्ठान  टीम कोविडी 19 महामारी की जंग में पूर्ण रूप से कार्यरत है पुलिस प्रशासन जो जन की सेवा में दिन-रात लगी है , रुद्र प्रतिष्ठान की टीम ने पुलिस स्टेशनों में सैनिटाइजर , सैनिटाइजर स्प्रे , सैनिटाइजर स्टैंड , तथा मास्क का वितरण किया तो वही रूद्र प्रतिष्ठान टीम ने लगभग  5000 से अधिक परिवारों में होम्योपैथी औषधि और आर्सेनिक अल्ब. 30 का वितरण किया साथ ही साथ इस औषधि का वितरण वृद्ध आश्रम में किया गया , अस्पतालों में डॉक्टर तथा मेडिकल स्टोफ़ में रूद्र प्रतिष्ठान द्वारा PPE किट का भी वितरण किया गया जिसके साथ जरूरतमंद कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड का बंदोबस्त भी किया गया , इस संस्था के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाला जय फाउंडेशन द्वारा मेडिकल स्टाफ में सेफ्टी किट और मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया ।
संस्कार एजुकेशनल व चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से मेडिकल स्टाफ ट्रेनिंग कराई गई

रूद्र प्रतिष्ठान द्वारा कुल 200 से अधिक मजदूरों को उनके गांव  बसों का इंतजाम करके सुरक्षित तौर पर पहुंचाया गया , साथ में धनंजय सिंह ने रुद्र प्रतिष्ठान व इफवा (Effwa) की टीम द्वारा बेरिगट्स वाहन विभाग को डोनेट किया गया , शिवशांती व रुद्रप्रतिष्ठान के अध्यक्ष  विनय कुमार सिंह व रुद्रप्रतिष्ठान टीम के माध्यम से सामाजिक कार्य के साथ-साथ पर्यावरणीय कार्य की ओर भी सतत कार्यरत रहे जैसे निसर्ग साइक्लोन में आए तूफान से हानि पहुचे वृक्षों को संभालने तथा इस लाकडाउन में वृक्षों के पोषण जैसे कार्य किये  ।

संस्थापक को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

गौरतलब है कि दिनांक 9 जून को हमारे प्रिय रुद्रप्रतिष्ठान के संस्थापक धनंजय सिंह सिसोदिया को संस्था अध्यक्ष विनय सिंह , सचिव अमित सिंह , आंनद सिंह , विश्वजीत सिंह , तुषार नाईक , सोहन चौधरी ,सोनू सिंह सुरीला व पूरी  रुद्रप्रतिष्ठान टीम तथा सभी की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं तथा स्नेह दिया गया तो वही संस्था के अध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि यह संस्था इस शुभ दिवस पर रुद्रप्रतिष्ठान और उनकी टीम सामाजिक कार्य निष्ठापूर्वक करता रहेगा ताकि इस महामारी से जंग जीता जा सके ।