लाइसेंसी शस्त्रों को दुकानों या थानों के मालखानों पर करें जमा :- एस.पी. उत्तरी

गोरखपुर | पंचायत चुनावों को लेकर जिला प्रशासन व डी.आई.जी. / एस.एस.पी. के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज अवस्थी अपने सर्किल के अंतर्गत सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि लाइसेंसी असलहे जमा करना शुरू कर दे , चुनाव के दौरान असलहे के बल पर अराजकता फैलाने की आशंका होगी , ऐसे लोगों के शस्त्र की समीक्षा कर बूथों का रूट प्लान और उन्हें सेक्टर – जोनल में बांटने के साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का भी निर्धारण कर शस्त्रों को जमा कराना शुरू कर दें जिससे पंचायत चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले उत्तरी सर्किल के सभी शस्त्र धारकों के शस्त्र थानों या लाइसेंसी दुकानों पर जमा हो सके , पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने उत्तरी सर्किल के सभी थानेदारों से कहा है कि लोगों से अपने असलहे पुलिस मालखाने या फिर शस्त्र दुकानों पर जमा कर रसीद प्राप्त कर अपने अपने संबंधित थानों को रसीद की फोटो कॉपी जमा कर दे जिससे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा सके कि सर्किल के कितने शस्त्र किस किस थाने के अब तक जमा हो चुके हैं , चुनाव संपन्न होने के बाद इन असलहों को वापस लिया जा सकेगा और गोरखपुर जिले में करीब 22 हजार लोगों के पास लाइसेंसी असलहे हैं बता दे कि असलहों को पुलिस थानों के मालखानों या शस्त्र विक्रेता की दुकान पर जमा किया जा सकता है