लाकडाउन का दंश झेल रहे जनपद के वित्तविहीन शिक्षक 

चहनिया,चंदौली l लॉकडाउन और कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आर्थिक संकट का दौर वित्तविहीन शिक्षक झेल रहे हैं यहां तक कि यह शिक्षक भुखमरी के कगार पर आ गए हैं , यह बात मां खंडवारी पीजी कालेज के सभागार में माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉo राजेंद्र प्रताप सिंह ने पत्र प्रतिनिधियों को पत्रकार वार्ता के दौरान यह बातें कहीं , उन्होंने कहा कि समान कार्य,समान वेतन के लिए कई वर्षों से लड़ाई लड़ी जा रही है l
जब स्थिति सामान्य थी तो कालेज के प्रबंधक जैसे तैसे वित्तविहीन शिक्षकों के लिए रोजी रोटी का जुगाड़ कर देते थे आज न तो स्कूल खुल रहा है न कार्यालय खुल रहे हैं और ना ही कोई फीस आ रही है ऐसे दौर में संकट के समय से गुजर रहा है वित्तविहीन शिक्षक डॉo राजेंद्र प्रताप सिंह ने सरकार से और अधिकारियों से अपील किया कि वित्तविहीन शिक्षकों के परेशानी का भी हल निकाला जाए l