लाखो की हेराफेरी में वर्तकनगर में एफआईआर दर्ज

ठाणे । ठाणे शहर में स्थित एक आवासीय सोसाइटी कोष से 82 लाख रुपए की हेराफेरी किए जाने का मामला सामने आया है इस हेराफेरी को लेकर वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में पांच आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है , प्रकरण में पुलिस ने कथित रूप से शामिल राज्य सहकारिता विभाग का एक अधिकारी सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, आवासीय सोसायटी में ऑडिट किया गया तो 82 लाख रुपये की अनियमितता का पता चला ।

 इसके बाद वर्तक नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया आरोपियों में शामिल राज्य सहकारिता विभाग के एक अधिकारी के मिलीभगत से अक्टूबर 2019 से सितंबर 2021 के बीच धोखाधड़ी हुई है जबकि अन्य आरोपी बिजली और निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार हैं  जिन्हें विभिन्न कार्य सौंपे गए थे वर्तक नगर पुलिस द्वारा आगे मामले की जांच की जा रही है लेकिन इस प्रकरण में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है ।