‘लाल’ हुआ टमाटर, आलू ने भी दिखाए ‘तेवर’ तेल की बढ़ी कीमतों का सब्जियों पर दिखने लगा असर

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद | पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि का असर बाहर से आने वाली सब्जियों पर दिखने लगा है , फुटकर मंडियों में टमाटर के दाम 70 से 80 रुपये तो वहीं आलू के दाम 30 से 32 रुपये किलो हो गए हैं 15 दिनों से पेट्रोल और डीजल मूल्य में हो रही वृद्धि का असर आम जनता पर पड़ता दिख रहा है एक सप्ताह पूर्व जो टमाटर 20 से 30 रुपये किलो बिकता था वह काफी महंगे हो गए हैं इसी तरह कन्नौज, बाराबंकी, फर्रुखाबाद आदि जगहों से आने वाले आलू के दाम में भी वृद्धि दर्ज की गई जो आलू एक सप्ताह पहले 20 से 25 रुपये किलो बिक रहा था वह इस समय 30 से 32 रुपये किलो बिक रहे हैं ।

इसी तरह प्याज के दाम में भी प्रति किलो पांच रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है सब्जियों के थोक व्यापारी अवध कुमार गुप्ता ने बताया कि एक सप्ताह में टमाटर की कीमत में सबसे ज्यादा उछाल आया है ।