राशन वितरण में हो रही घपलेबाजी जिम्मेदार मौन ?

महाराजगंज  |  जहां भारत सरकार इस वैश्विक महामारी को मद्देनजर रखते हुए लॉक डाउन व धारा 144 का उलंघन ना करने के लिए सभी को लगातार निर्देश दे रही है और साथ ही सभी कोटेदारों को गरीबों में मुफ्त राशन मुहैया कराने के आदेश दे रही है वहीं अधिकतर गांवों के दबंग कोटेदार अपनी मनमानी राशन वितरण कर ज्यादा से ज्यादा गरीबों के हक का राशन से खुद खा कर बैठ जा रहे हैं और अपनी जेबें गर्म करने में लगे हुए हैं , जनपद महराजगंज तहसील क्षेत्र नौतनवां अन्तर्गत ग्रामपंचायत निपनियां का एक एसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां कोटेदार सूर्यनारायन गलत तरीके से राशन वितरण कर लॉक डाउन व धारा 144 की धज्जियां उड़ा रहे हैं आपको बताते चलें ग्राम पंचायत निपानिया के कोटेदार सूर्यनारायन जो अपनी दबंगई से गरीबों के राशन कार्ड के यूनिट को जबरदस्ती काट रहे हैं और राशन देने से इंकार कर दे रहे हैं गरीबों के राशन से यह इतने अमीर हो गए हैं जिनका 4 पक्के मकान है जो लाखों की संपत्ति लगाकर बनवाई गई है एक पुराना मकान निपनिया में ही है   |

वहीं दूसरा मकान नौतनवां ठूठीबारी मेन संपर्क मार्ग पेडारी चौराहा पर दो मंजिला स्थित है जिसकी कीमत का अंदाजा लगाया जाए तो लगभग हाई क्वालिटी का मकान लगभग 50 लाख रुपए से ऊपर होगा अब सवाल यह उठता है कि अगर कोटेदार सूर्यनारायन के पास एक मात्र ही कोटा से ही उनकी जीविका चलती है जिसका अन्य कोई पेशा है ही नहीं जो अलग कहीं से कोई आय होता हो तो चौंकाने वाली बात यह है कि इतनी संपत्ति आई कहां से और इसकी दौलत के घमंड में दबंगई दिखाकर कोटेदार गरीबों का राशन काटने से बाज नहीं आ रहा है इस मामले में आलाधिकारी भी मानो चुप्पी साधे नजर आ रहे हैं जो कोटेदारों पर शिकंजा कसने की जगह मौन बैठे हुए हैं जिससे ग्रामीणों में चिंताजनक विषय बना हुआ है ।

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट