लॉक डाउन के खुलेआम उड़ रही हैं धज्जियां

वाराणसी |  दूसरे राज्य से पलायन कर घर आ रहे श्रमिकों से ट्रक ड्राइवर प्रति व्यक्ति ले रहे हैं तीन हजार रुपए एक श्रमिक ने सुनाई अपनी दिल की व्यथा पूरे देश में श्रमिकों का पलायन जारी है इनको के घर वापसी से हजारों किलोमीटर की पैदल यात्रा से एक ओर जहां दुर्घटनाएं हो रही हैं , वहीं दूसरी और श्रमिकों को घर वापसी में काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है इस क्रम में पूरे यूपी में मुख्यमंत्री के द्वारा बॉर्डर सील करने के आदेश के तहत महाराष्ट्र सूरत व अन्य राज्यों से चलकर आ रहे श्रमिकों को आज वाराणसी के चौकाघाट स्थित अस्थाई बस स्टैंड से वाराणसी कमिश्नर के आदेश पर बस के द्वारा श्रमिकों को उनके घर ले जाने की व्यवस्था की गई  |
इस क्रम में हजारों की संख्या में श्रमिक वहां पहुंच रहे थे वही सूरत से आए एक श्रमिक ने कहा कि हम अपने परिवार के साथ 7 दिन पूर्व चले हैं वहां से आने में ट्रक ड्राइवर ने प्रत्येक व्यक्ति से तीन तीन हजार रुपए लिए और जिले के बाहर हमें छोड़ दिया वहीं दूसरी ओर प्रशासन की व्यवस्था करने के बावजूद लॉक डाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ रहे थे , एक और जहां बस स्टैंड पर लगभग हजारों की संख्या में लॉक डाउन में भीड़ इकट्ठा होने से लॉक डाउन टूटे वही बस पर लॉक डाउन के नियम को ताक पर रखकर श्रमिकों को भरकर बस से उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा था वहीं दूसरी ओर क्षेत्राधिकारी अवधेश पांडे ने बताया कि लाक डाउन के पूरी तरह पालन करवाए जा रहे है  ।