लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती सह भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री सम्मान का आयोजन

पटना |     वंदे मातरम फाउण्डेशन एवं संपूर्ण चित्रांश चेतना मंच के सौजन्य से रविवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती सह भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां समाज के अलग – अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री सम्मान से नवाजा गया वंदे मातरम फाउण्डेशन के सौजन्य से राजधानी पटना में जमाल रोड स्थित होटल कुणाल इंटरनेशनल में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती सह भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री सम्मान समारोह का आयोजन किया गया समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर संजय रघुवर , प्रभात कुमार श्रीवास्तव , संजय मिश्रा और सुरेश कुमार अधिवक्ता मौजूद रहे इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री सम्मान से मोंमेटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया सम्मानित किये गये प्रमुख लोगों में रीना सिन्हा , विजय कुमार सिन्हा , संदीप विश्वकर्मा और रूपम त्रिविक्रम समेत कई अन्य शामिल थे   |

वंदे मातरम फाउण्डेशन एवं संपूर्ण चित्रांश चेतना मंच के अध्यक्ष राजन सिन्हा ने बताया कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती सह भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर उन लोगों को भारत रत्न लाल बहादुर सम्मान से नवाजा गया जिन्होंने समाज में उल्लेखनीय योगदान देते हुये अपनी सशक्त पहचान बनायी है इनमें हर क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हैं वर्ष 2008 से संस्था की ओर से भारत रत्न लाल बहादुर सम्मान का आयोजन किया जाता रहा है संस्था के वरीय उपाध्यक्ष और संयोजक चयन समिति रवीन्द्र कुमार ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों एवं क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर पर निस्वार्थ भाव से निरंतर बिहार को एक बेहतर और समृद्ध राज्य बनाने को प्रयासरत हैं उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित एवं उनके द्वारा बिहार और समाज के लिए किये जा रहे सराहनीय काम को सम्मान देने के लिये उन्हें यह सम्मान दिया गया है वंदे मातरम फाउंडेशन के प्रधान महासचिव एडवोकेट अजय कुमार ने कहा कि संस्था की ओर से वैसे लोगों को सम्मान से नवाजा गया है जिन्होंने समाज में उल्लेखनीय योगदान देते हुये अपनी सशक्त पहचान बनायी है वंदे मातरम फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष नेहा पोद्दार और रश्मि लता ने बताया कि सम्मानित किये गये लोग रीयल हीरो हैं विभिन्न क्षेत्रों में जो निरंतर बिहार को एक बेहतर और समृद्ध राज्य बनाने को प्रयासरत हैं और संजय रघुवर ने कहा कि समाज के हर क्षेत्र से जुड़े लोग बेहतरीन काम कर रहे हैं और इस दिशा में राजन सिन्हा ने उन्हें सम्मान देकर शानदार पहल की है सुरेश कुमार अधिवक्ता ने कार्यक्रम के शानदार आयोजन के लिये राजन सिन्हा और रवीन्द्र कुमार की प्रशंसा की और सम्मानित सभी लोगों को मुबारकबाद दी इस अवसर पर अनिल कुमार सिन्हा , हरेराम शर्मा , अधिवक्ता सुनील सिन्हा , शिशिर कुमार सिन्हा , रिषि कुमार सिन्हा , अनीस अलबेला , वीरू कुमार , सलोनी कुमारी , संजू और माला उपाध्याय समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे     |