लोगों के जीवन से खेल रही है केंद्र की मोदी सरकार :- आव्हाड

ठाणे | केंद्र की भाजपा सरकार को पहले से ही जानकारी थी कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आवश्यक दवाओं की कमी खलेगी लेकिन इसके बाद भी दवाओं के निर्यात का सिलसिला जारी रहा , रेमडेविसिर दवा की किल्लत को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कोलाहल की स्थिति बनी है इसकी कमी के कारण देश में सैकड़ों लोगों की जानें चली गई लेकिन दवाओं की कालाबाजारी थमी नहीं , इन बातों का जिक्र करते हुए राज्य के गृहनिर्माण मंत्री जितेंंद्र आव्हाड ने पी.एम. नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें चुनाव प्रचार करना अधिक प्रिय है भले ही दवाओं के अभाव में लोगोों की जान ही क्यूं नहीं चली जाए , आज देश के सभी राज्य कोरोना से जंग कर रहा है गुजरात में तो फुटपाथों पर रोगियों का इलाज किया जा रहा है इससे खराब स्थिति और क्या हो सकती है गुजरात उच्च न्यायालय राज्य सरकार को फटकार लगा रही है और तो और यहां के भाजपा नेताओं ने रेमडेविसिर दवा की अपनी ही दुकानें खोल दी है लेकिन गुजरात के सी.एम. को इसकी कोई सुधि नहीं है इन बातों का जिक्र करते हुए आव्हाड ने आगे कहा है कि आज देश के सभी राज्यों में कोरोना टीके की कमी खल रही है इस गंभीर स्थिति के बाद भी विदेशों में टीके का निर्यात किया जा रहा था , यह कैसी हमारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति है जबकि देश में कोरोना मृतकों की बाढ़ सी आ गई है |

आव्हाड ने सवाल किया कि एक तो टीके और दवा के अभाव में कोरोना रोगी मर रहे हैं कोरोना टीका के अभाव में टीकाकरण केंद्र देश में बंद हो रहे हैं ऐसी स्थिति में पी.एम. मोदी टीका उत्सव मनाने की बात कर रहे हैं इससे अमानवीय संवेदनाओं की बू आ रही है देश में कोरोना से लड़ाई केवल देशी वैक्सीन से ही नहीं लड़ी जा सकती है आज यूरोप और अमेरिका में फायझर , जॉन्सन , स्पुटनिक टीके का उपयोग किया जा रहा है उसे हमारे देश में अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है कहीं इसमें अर्थकरण का खेल तो नहीं चल रहा है ऐसा सवाल आव्हाड ने किया है उनका कहना है कि केंद्र की भाजपा सरकार भारतीय जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *