लौटने वाली है उद्यान की रौनकता

ठाणे | ठाणे मनपा के प्रभाग क्रमांक चार में स्थित उद्यानों के सुशोभीकरण का काम शुरू हो गया है स्थानीय नगरसेविका स्नेहाताई आंबेरे और भाजपा ठाणे शहर जिला उपाध्यक्ष रमेश आंबेरे ने जहां भूमिपूजन किया तो वही कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय नागरिकों और महिलाओं के हाथों किया गया , स्थानीय नागरिकों को आंबेरे दंपति ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस उद्यान की रौनकता लौटने वाली है आपको बता दे कि हिरानंदानी मेडोज स्थित ठाणे महानगरपालिका उद्यान में प्रभाग-4 के नागरिकों के लिए नगरसेविका स्नेहाताई आंब्रेने ओपन जिम भी उपलब्ध कराया है इस जिम में उपयोगी उपकरणों को उपलब्ध कराने के बाद उसका भी शुभारंभ इसी अवसर पर नारियल फोडक़र किया गया |

बता दे कि इस उद्यान में आने वाले प्रभाग के तमाम नागरिक इस जिम का लाभ उठा सकेंगे और नगरसेविका स्नेहाताई आंब्रे ने कहा कि उक्त सुविधा का लाभ अधिक से अधिक लोग उठाएं , उद्यान में मॉर्निंग वाक करने आने वाले प्रकाश मोदी और अन्य महिला सदस्य के जन्म दिवस के उपलक्ष पर इस जिम का उद्घाटन किया गया और उन्हें पुष्पगुच्छ देकर लंबी उम्र की शुभकामना दी गई , ऑक्युपेशन बॅक ओपन जिम के शुरू होने से स्थानीय नागरिकों को प्राइवेट जिम में जाने की अब आवश्यकता नहीं रहेगी एवं इस अवसर पर आंब्रे दंपत्ति ने स्थानीय नागरिकों को संदेश दिया कि जल्द ही हिरानंदानी मेडोज , दोस्ती , ओझोन व म्ह्माडा इमारतों के लिए पानी टंकी के निर्माण का कार्य जल्दी ही पूरा होने जा रहा है यहां के लोगों को पानी की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी , स्थानीय नगरसेविका स्नेहाताई आंब्रेे की इस पहल के प्रति स्थानीय नागरिकों ने अपना आभार व्यक्त किया और इस अवसर पर प्रकाश मोरे , सुनील निकम , सोनार , संतोष कुमबलवार , एम. जी. सालियन , किशोर कळप , कुलकर्णी , कानडे , सावंत मॅडम के साथ ही भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *