‘वनमहोत्सव’ कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

बिल्थरारोड /बलिया । उप जिलाधिकारी बिल्थरारोड अशोक चौधरी एवं सत्यनारायण मिश्र प्रबंधक विवेकानन्द पी जी कालेज सेमरी के द्वारा बुधवार को कालेज के प्रांगड़ में पौधारोपण कर ‘वनमहोत्सव’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस ‘वनमहोत्सव’ कार्यक्रम हेतु 700 पौधा लाया गया था , जिसको उपजिलाधिकारी अशोक चौधरी ने स्वंय दिशा-निर्देश देकर सभी पौधों को लगवाया गया , उप जिलाधिकारी चौधरी ने वृक्ष को मानव जीवन के अस्तित्व को बचाने के लिए ज़रूरी बताया और कहा कि “वन है तो जीवन है”

टीएन मिश्रा ने कहा कि बृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है बृक्ष ही वह औषधि है जिससे पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करके मानव जीवन के साथ ही जगत के सभी प्राणियों के अस्तित्व को बचाया एवं सुरक्षित किया जा सकता है , इस मौके पर निजामुद्दीन अंसारी, जगन्नाथ मिश्र, सुनील सिंह, सुरेंद्र , हेमंत कुमार मिश्रा, प्रेमचन्द मौर्या, राजू यादव, ददन सिंह, आनन्द मिश्रा, दीलिप कुमार, मनोज कुमार, संतोष श्रीवास्तव, अभय सिंह, मनीष चतुर्वेदी, सचिन मिश्रा, राज़ मिश्रा मौजूद रहे  ।

रिपोर्ट : उमाकांत विश्वकर्मा