वन विभाग की छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध साखू चिरान बरामद

महाराजगंज / पंकज मणि त्रिपाठी | पकड़ी रेंज क्षेत्र के जगपुर वन चौकी अन्तर्गत ग्राम सभा बरगदवा राजा में उपप्रभागीय वनाधिकारी चन्देश्वर सिंह के नेतृत्व में वनकर्मियो ने छापा मार कर भारी मात्रा में साखू का चिरान व बोटा बरामद किया है बरामद लकड़ी को वनकर्मियो ने अपने कब्जे मे लेकर जगपुर चौकी पर अनुरक्षित कर आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने में लगे हुए है मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी रेंज के उप प्रभागीय वनाधिकारी चन्देश्वर सिंह के निर्देशन में वन सुरक्षा टीम मय फोर्स के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरगदवाराजा में जय हिन्द पुत्र पुरुषोत्तम के घर छापा मारी कि गई और वनकर्मियो को देखते ही अभियुक्त मौके से फरार हो गए , वनकर्मियो ने मौके से अवैध साखू के 14 अदद पटरा , 13 अदद दरवाजा खड़िया , 2 अदद स्लीपर व आधा चीरा हुआ , 1 अदद बोटा ,1 हाथ आरा , 2 कुल्हाड़ी बरामद किया है बरामद लकड़ी को वनकर्मियो ने अपने कब्जे में लेकर जगपुर चौकी पर अनुरक्षित कर आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी का सरगर्मी से तलाश कर रहे है और एक अन्य समाचार के अनुसार वृहस्पतिवार को उप प्रभागीय वनाधिकारी चन्देश्वर सिंह के नेतृत्व में वन सुरक्षा टीम मय फोर्स के साथ बागापार टोला लखनपुर निवासी पंचदीन वर्मा के फर्नीचर की दुकान पर वनकर्मियों ने छापा मार कर मौके से साखू चिरान के कुछ लकड़ी व पंचदीन वर्मा को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए रेन्ज कार्यालय पकड़ी उठा ले गए जबकी दूसरा सन्तोष विश्वकर्मा मौके से दुकान छोड़ कर फरार हो गया |

मिली जानकारी के अनुसार 11/02/21 को समय करीब 4 बजे उपप्रभागीय वनाधिकारी चन्देश्वर सिंह मय फोर्स के साथ पंचदीन वर्मा के फर्नीचर के दुकान पर जांच करने पहुच गए मौके से साखू का कुछ लकड़ी दुकान पर रखा मिला , मामले को गम्भीरता से लेते हुए मौके से साखू के चिरान वनकर्मियो ने दुकान से बरामद कर अभियुक्त पंचदीन वर्मा को पकड़ कर बिधिक कार्यवाही के लिए पकड़ी रेंज उठा ले गए जहा आरोपी के लकड़ी के कागजात की जांच की जा रही है लकड़ी अवैध पाए जाने पर दुकान मालिक के विरुद्ध बिधिक कार्यवाही की जाएगी , बरामद लकड़ी को जगपुर चौकी पर अनुरक्षित किया गया है बताते चले कि पंचदीन वर्मा के खिलाफ वन विभाग में पहले से कई मुकदमा दर्ज है इस सम्बंध में उपप्रभागीय वनाधिकारी चन्देश्वर सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पंचदिन के दुकान पर छापेमारी कि गई और कुछ लकड़ी बरामद किया गया है मौके से पचंदीन को भी जांच के लिए लाया गया है और पकड़े गए लकड़ी की जांच की जा रही है और वन विभाग में पहले से कई केश है एवं सन्तोष विश्वकर्मा के भी दुकान पर छापा मारा गया लेकिन गाड़ी पहुचते ही मौके से दुकान छोड़ कर फरार हो गए इस दौरान रेंजर उमा शंकर लाल , वन दरोगा श्रीमन नरायण शुक्ला , वन दरोगा कासिम अली , रामफेर वर्मा , जगदीश कुशवाहा , वन्य जीव रक्षक जय गोविंद मिश्रा , सोनू , मनीराम मौजूद रहे |