वन हमारे रक्षक हम वनों के भक्षक–अशोक गुप्ता

भदोही ।  वन महोत्सव के माध्यम से जन-जन तक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें सरकारी विभाग के साथ साथ राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता जो विगत तीन वर्षों से अनवरत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है द्वारा शुक्रवार को 991वे दिन विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज में स्थित हास्टल परिसर में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता एस के गुडगुडिया एवं हास्टल के बच्चों के साथ सहतूत, परिजात, घृत कुमारी,सदबहार एवं नागफनी सहित 9 पौधों का किया गया ।
अशोक कुमार गुप्ता ने सभी को वन महोत्सव को सफल बनाने के लिए प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई और कहा कि वन हमारे रक्षक है वनों से हमें जीवनदायिनी आक्सीजन, औषधीय पौधे,फल फूल तथा उद्योगों के लिए कच्चा माल मिलता है हमारे पूर्वज वृक्षों के महत्व से भलीभांति परिचित थे इसलिए वह वृक्षों की पूजा करते थे किन्तु आज हम वनों के भक्षक बन गए हैं अपनी हवस की पूर्ति के लिए वनों नष्ट करने पर आमादा है जब कि वनों के नष्ट होने से पर्यावरण संबंधी अनेक समस्याएं उत्पन्न हो गई है “सांसें हो रही कम,आओ पेड़ लगाए हम “की मुहिम से जुड़ कर एक एक पेड़ लगाए, और वन महोत्सव को सफल बनाएं  ।