वर्तमान चुनौतियों के मद्देनजर प्रापर्टी डीलर एसोशिएशन की आनलाइन बैठक

वाराणसी |  वाराणसी प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक आहूत की गई जिसमें संगठन के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने भाग लिया , यह ऑनलाइन बैठक वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर रियल एस्टेट क्षेत्र में आ रही अड़चनों तथा उन्हें दूर करने के संदर्भ में विचार विमर्श हेतु रखी गई थी , बैठक के मुख्य वक्ता रिशिता डेवलपर्स लखनऊ के अरविन्द सिंह वाराणसी में कंपनी का कार्य संभालते हैं , उन्होंने लॉकडाउन की वर्तमान स्थिति व उससे उपजी परेशानियों से उबरते हुए कार्य को संतुलित रूप से आगे बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अपना वक्तव्य दिया , संगठन के सचिव अमित गुप्ता ने सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए डिजिटल माध्यमों का सहारा लेकर अधिकाधिक सफलता पूर्वक व्यापार को आगे बढ़ाने पर प्रकाश डाला ।
उन्होंने आगे भी इस तरह के बैठकों द्वारा इस विषय पर आने वाली दिक्कतों के संदर्भ में विचार विमर्श कर उसे दूर करने का विश्वास दिलाया , सुनील गुप्ता द्वारा “वर्क फ्रॉम होम” को बेहतर तरह से अंजाम देने, आशुतोष अग्रवाल द्वारा वर्तमान परिस्थितियों में बिल्डर्स के साथ अनुकूल व्यापारिक रिश्तों को सुदृढ़ करने, श्री प्रकाश रख्यानी द्वारा संगठन के साथ मिलकर कार्य करने, रोहित मिश्रा द्वारा मिलजुलकर बेहतर तालमेल के साथ उचित व्यापारिक माहौल तैयार करने पर जोर दिया गया  |
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन श्रीवास्तव ने वर्तमान परिदृश्य में सभी सदस्यों के विकास और उचित व्यापारिक माहौल तैयार करने पर बल देते हुए अपना विचार सदस्यों के सम्मुख रखा , बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन श्रीवास्तव,सचिव अमित गुप्ता,मुख्य वक्ता अरविन्द सिंह, सुनील सिंह, आशुतोष अग्रवाल, श्री प्रकाश रख्यानी, श्री राम गुप्ता,वेंकटेश्वर सिंह, शिवम् यादव,शरद श्रीवास्तव,कृष्णा श्रीवास्तव,राजेश कुमार प्रजापति,मनमोहन श्रीवास्तव,संदीप श्रीवास्तव,रोहित मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव,ऋषि यादव,वेंकटेश्वर सिंह ,अभय सिंह आदि उपस्थित रहे ।