वर्ल्ड डांस डे पर लिटिल फ्लावर की श्रेयांशी ने फेस बुक पर किया लाइव नृत्य

डांस डे पर नृत्य कर सभी लोगो को लॉक डाउन का पालन कर कोरोना से बचने के लिये घर पर रहने का किया अपील

गोरखपुर / जोखन प्रसाद  |  आज वर्ल्ड डांस डे पर  श्रेयांशी श्रीवास्तव पुत्री प्रवीर आर्या लिटिल फ्लावर स्कूल, धर्मपुर , गोरखपुर  इंटर की छात्रा ने शाम 4 बजे फेस बुक पर लॉक डाउन नियम का पालन करते हुये घर पर ही 4 गानों पर लाइव परफॉर्मेंस प्रस्तुत किया , श्रेयांशी ने यह बताया कि यह नृत्य हमारे गुरु जी व सभी कला प्रेमियों के लिये समरप्रित है , श्रेयांशी ने सबसे पहले उपशास्त्रीय नृत्य मोहे रंग दो न लाल, उसके बाद कथक की प्रस्तुति न मानूँगी, मैं तो उनके मनाये बिन, ततपश्चत फ़िल्म तीसरी कसम का पान खाये शैया हमार , और अंत मे घूमर नृत्य प्रस्तुत कर लाइव फेस बुक परफॉर्मेंस देक रहे लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया |

श्रेयांशी श्रीवास्तव का कहना है कि इस समय पूरा वर्ल्ड ,व हमारा भारत देश वैश्विक कोरोना वॉयरस जैसे महामारी का दंश झेल रहा है , हम सभी देशवासियों व गोरखपुर के लोगो को इस कोरोना वॉयरस से मिलकर लड़ना होगा , जिसका सबसे बड़ा उपाय है कि हम सभी लोग लॉक डाउन का पालन करे व घर पर रहे व सुरक्षित रहे ।