वाझे की जमानत के बंद हुए सभी दरवाजे

ठाणे | ठाणे सत्र न्यायालय ने हिरेन हत्या मामले की जांच एन.आई.ए. को सौंपने का आदेश ए.टी.एस. को दिया है यह निर्णय राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार के लिए दर्दयुक्त झटका है दूसरी ओर न्यायालय के निर्णय से अब एंटीलिया केस और हिरेन हत्याकांड के आरोपी विवादास्पद पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को जमानत मिलने की सारी संवैधानिक संभावनाओ पर भी विराम लग गया है हिरेन हत्या प्रकरण तथा एंटीलिया के समीप से विस्फोटकयुक्त कार की बरामदगी मामले में लगातार ए.टी.एस. और एन.आई.ए. के बीच जांच को लेकर कसमकश की स्थिति थी , दोनों मामले एक – दूसरे से जुड़े होने के कारण एन.आई.ए. दोनों मामलों की जांच का जिम्मा लेने को उतावली थी लेकिन ए.टी.एस. खुद हत्या मामले की जांच कर रही थी ऐसी स्थिति में एन.आई.ए. की ओर से ठाणे सत्र न्यायालय में याचिका दायर की गई कि हिरेन हत्या मामले की जांच कार्य उसे सौंपा जाए लेकिन न्यायालय ने एन.आई.ए. की मांग पर मुहर लगा दी साथ ही ए.टी.एस. को निर्देश दिया गया कि हिरेन हत्या मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी तथा कागजात एन.आई.ए. के हवाले किया जाए , इसी के साथ दोनों जांच एजेंसी के बीच चल रहे टकराव के आसार भी समाप्त हो गए |

ठाणे सत्र न्यायालय के फैसले से राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार को भारी झटका लगा है राज्य सरकार हिरेन हत्या मामले की जांच एन.आई.ए. को देना नहीं चाह रही थी लेकिन न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद विवाद की इस स्थिति पर विराम लग गया और इस बीच न्यायालय के आदेश पर अमल करते हुए ए.टी.एस. टीम ने हिरेन हत्याकांड से जुड़े तमाम कागजात एन.आई.ए. को सौंप दिया , गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी भी एन.आई.ए. के हवाले कर दिए गए है और बताया जा रहा है कि दोपहर ३.४० मिनट पर ठाणे सत्र न्यायालय ने अपने आदेश की अधिकृत प्रति निर्गत की , जिसमें कहा गया कि ए.टी.एस. हिरेन हत्या से संबंधित तमाम कागजात एन.आई.ए. को सौंपा जाए और गिरफ्तार आरोपी विनायक शिंदे व नरेश गौर को भी एन.आई.ए. के हवाले करने को कहा गया , न्यायालय के इस आदेश के बाद विवादास्पद पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को जमानत मिलने की वैधानिक संभावनाओं पर विराम लग गया , केवळ दमन से बरामद की गई वाझे की वॉल्वो कार अभी भी ए.टी.एस. के कार्यालय में है न्यायालय के आदेश के बाद ठाणे ए.टी.एस. ने राहत की सांस ली है कहा जा रहा है कि दोनों आरोपी को लेने एन.आई.ए. की टीम दो निजी वाहनों पर सवार होकर आई थी और दोनों आरोपी को मुंबई की ओर लेकर निकल गई  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *