वायरल हो रहा है आरक्षण सुची , प्रत्याशी हुए बेचैन

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद | गोला ब्लाक मे पंचायत चुनाव से संबंधित अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग की एक हस्तलिखित सुची वायरल हुई है जो लगभग सभी प्रत्याशियों व आमजन के पास पहुंच चूकी है इस वायरल सुची की वजह से प्रत्याशियों मे हडकंप मच गया है तथा असमंजस की स्थिति बनी हुई है |

आपको बता दे कि वायरल सुची के अनुसार कुल 11 पद अनुसूचित जाति व 20 पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है इस लिस्ट के अंतर्गत अनुसूचित जाति में सुरदापार राजा , डाडीखास , बरईपार रामरुप , कोहडी बुजुर्ग , बरहजपार , पतरा , रजहटा , ददरा , बरपार , चडेरिया , तीरागांव , परसा उर्फ अगलहवा , खिरकिटा दिगर , सिधारी , पटौहा , नेवादा , पदमलपार तथा अन्य पिछड़ा वर्ग में भरसी बुजुर्ग , अहिरौली प्रथम , नवली , कोहरा बुजुर्ग , ऊंचगांव , परसिया मिश्र , शिवपुर , खोपापार , उनौली , देवलापार , हटवा , अहिरौली सेकेंड , पहाणपुर , अवरुस , भर्रोह , मदरहा , दुरुई , छितौना बुजुर्ग , अहिरौली प्रथम , सुरदापार शुक्ल गांव आरक्षित किया गया है |

लेकिन शासन द्वारा तीन मार्च को आरक्षण सूची को प्रकाशित करने का समय निश्चित किया है ऐसे मे यह सूची कहां से वायरल हो रही है इसकी पड़ताल आवाश्यक है यदि यह किसी की शरारत है तो इसकी कार्यवाही होनी चाहिए और यदि ब्लाक कर्मचारियों की मिली भगत से गोपनीय जानकारी बाहर आई है तो यह गंभीर मामला हो सकता है इसकी भी पड़ताल होनी चाहिए , संबंधित गावों के प्रत्याशियों मे इसको लेकर बेचैनी बढ़ गई है उनका कहना है कि यदि सूची के अनुसार ही सीट आरक्षित हुई तो गांवों की बड़ी आबादी के साथ छल साबित होगा , इस संबंध मे ए.डि.ओ. पंचायत शैलेश राय का कहना है कि वायरल सूची के बारे मे कोई जानकारी नही है तीन मार्च तक सूची प्रकाशित होने की पूरी संभावना है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *