वित्तविहीन शिक्षकों ने बैठक करके सरकार से आर्थिक पैकेज के लिए किया मांग

गोला ,गोरखपुर / जोखन प्रसाद । गोला तहसील क्षेत्र के बंशी चन्द इंटरमीडिएट कालेज चिलवां पर वित्तविहीन शिक्षक संघ के अध्यक्ष राणा रत्नेश्वर सिंह की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें लॉक डाउन के दौरान बेहाल हुये वित्तविहीन शिक्षको को सरकार द्वारा आर्थिक पैकेज देने हेतु एक मांग की गयी बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल अजय सिंह एडोकेट प्रत्याशी गोरखपुर एवं अयोध्या शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र ने कहा कि जब से लॉक डाउन लगा है तब से सबसे ज्यादा बेहाल वित्तविहीन शिक्षक रहा है , वेतन न मिलने से इन लोगो के सामने परिवार के भरण पोषण का संकट आ गया है जिसके मद्देनजर शिक्षक महासभा ने सरकार से आर्थिक पैकेज देने की पहले भी मांग कर चुका है और आज भी मांग कर रहा है ।

लेकिन सरकार की निरंकुशता के आगे इन लोगो की एक नही सुनी जा रही है ऐसी स्थिति में हर जिले के शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को आगामी 29 तारीख को ज्ञापन देकर समस्या के सम्बंध में ध्यान आकृष्ट कराने का काम करेगा , मण्डल अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नही की तो हम सभी सड़क पर उतर कर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर मांग मनवाने का कार्य करेंगे बैठक का संचालन मंडल महामंत्री हरिनंदन सिंह ने किया इस मौके पर परशुराम चंद , शैैलेश पाण्डेय , राकेश राय , विरेन्द्र सिंह , दिनेश तिवारी , दिलीप सिंह , आनंद प्रकाश , हरेराम यादव , सुधाकर शिवराम प्रजापति , रविकेश प्रसाद , विनोद राय , अनिल पासवान सहित आदि लोग सामाजिक दुरी बना कर मौजूद रहे  ।