विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने किया लक्ष्मीपुर नदी का शिलान्यास

नौतनवां | नौतनवां विधायक अमनमणि त्रिपाठी त्रिपाठी ने किया मोगलहा – महुआरी मे डूडी नदी पर 4X6 मीटर स्पान की आर. सी. सी. निर्माण कार्य का शिलान्यास किया , इससे नईकोट, महुआरी, मुडेहरा, परसौनी कला, पिपरहीया, पडरहवा, बनवाटारी, गजरही, गजरहा आदि आस पास के दो दर्जन गांवो का लक्ष्मीपुर ब्लाक, नईकोट भगीरथपुर रेलवे स्टेशन, अड्डा बाजार  आने जाने में लोगो को सहूलियत होगा , सोमवार को अमनमणि त्रिपाठी विधायक नौतनवां ने मोगलहा महुआरी में स्थित पुल व सड़क में पूरे विधि विधान एवं पूजा अर्चना के साथ नारियल  शिलान्यास किये , इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य है नौतनवां का विकास व नौतनवां को माडल विधानसभा बनाने का उन्होंने यह भी कहा कि इस पुल के जाने से लोगो को लक्ष्मीपुर ब्लाक पर जाने व नईकोट रेलवे स्टेशन, भगीरथपुर रेलवे स्टेशन, अड्डा बाजार, सम्पतिहा सहित दो दर्जन गांवो आना जाना आसान हो जायेगा ।

वार्ड नंबर 17 के जिला पंचायत प्रत्याशी संजय पान्डेय सहित तमाम गणमान्य नागरिको ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक अमनमणि त्रिपाठी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया , जिला पंचायत प्रत्याशी संजय पान्डेय ने कहा कि इस पुल के बन जाने से लक्ष्मीपुर ब्लाक के दो दर्जन गांवों के लोगों को आने – जाने की सुविधा मिलने लगी है ,मुख्यमंत्री सेतु योजना से इस पुल का निर्माण कराया जा रहा है , विधायक प्रतिनिधि देशदीपक पान्डेय ने समस्त क्षेत्रवासियों की तरफ से आभार व धन्यवाद कहा  और कहा कि यह पुल आने वाले समय मे इस क्षेत्र के विकाश मे अहम रोल निभाएगा , इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि देशदीपक पान्डेय, युवा समाज सेवी सोमनाथ पान्डेय, युवा नेता प्रिन्स अग्रहरी, प्रधान प्रतिनिधि मोगलहा सरवरे आलम, मणिधर,कृष्णा गुप्ता, डा. अफजल हुसैन, क्षेत्र पंचायत सफात, विपिन अग्रहरी, पारसनाथ चौरसिया, रंगीलाल, चांद खान, मनोज यादव, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।