विधायक अव्हाड को पुलिस का कारण बताओ नोटिस

ठाणे ।  ठाणे के सिनेपोलिस थिएटर में फिल्म हर हर महादेव दिखाई जा रही थी लेकिन इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड के नेतृत्व में एक सौ से अधिक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सिनेपोलिस पहुंचे और फिल्म प्रसारण को रुकवा दी इतना ही नहीं इस दौरान एक व्यक्ति के साथ राष्ट्रवादी के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी जिसको लेकर वर्तक नगर पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त डा . विनय कुमार राठौर ने बताया कि उक्त मामले को लेकर विधायक आव्हाड के साथ ही उनके समर्थकों को पुलिस द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है आगे मामले की जांच जारी है ।

हर हर महादेव फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज ही छवि से साथ छेड़छाड़ की गई और यह काम फिल्म निर्माता और फिल्म निर्देशक ने किया है ऐसी स्थिति में विवादास्पद फिल्मों को दिखाए जाने से दर्शकों के दिल और दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा इससे इंकार नहीं किया जा सकता है इसी बात को लेकर राकांपा  समर्थकों ने विधायक आव्हाड की अगुवाई में फिल्म प्रदर्शन को रोक दिया एक भक्ति की पिटाई राकांपा समर्थकों द्वारा की गई जिसके खिलाफ  शिकायत दर्ज कराई गई है  इन मामलों की जांच पड़ताल वर्तक नगर पुलिस कर रही है ऐसी जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त डॉक्टर विनय कुमार राठोर ने बताया कि विधायक जितेंद्र आव्हाड को भी इस मामले में कारण बताओ नोटिस  जारी किया गया है ।