विधायक की जातिगत टिप्पणी पर भड़की करणी सेना

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |    राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना गोरखपुर के जिलाध्यक्ष उज्वल प्रताप सिंह ने एक प्रेस नोट जारी कर विधायक द्वारा एक मामले मे की गई टिप्पणी को अनुचित माना है तथा अपना विरोध दर्ज कराया है बता दें कि गोरखनाथ थाना क्षेत्र मे दो अलग बिरादरी के परिवार मे छेडख़ानी की बात को लेकर विवाद है जिसका मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के संज्ञान मे है इसी मामले मे एक पक्ष को सपोर्ट करने वाले एक व्यक्ति ने मामला विधायक संज्ञान मे डालते हुए सहयोग मांगा तो विधायक ने स्पष्ट रुप से कहा कि ठाकुर की सरकार चल रही है और तुम ठाकुर की शिकायत कर रहे हो इसके अलावा समूचे बनिया समाज के खून मे गुलामी होने की बात कही है जिसे राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अनुचित व अभद्र मानती है तथा संगठन का कहना है कि विधायक या सरकार किसी एक जाति या एक धर्म की नही होती है वह सबके द्वारा व सबके लिए चूने जातें हैं उन्हें सभी जाति वर्ग के लोगों के साथ एक समान व्यवहार अपनाना चाहिए विरोध दर्ज कराने वालों मे राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पूर्वांचल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह , पूर्वांचल सचिव मनोज सिंह , जिलाध्यक्ष गोरखपुर उज्वल प्रताप सिंह रघुवंशी , जिला मीडिया प्रभारी भानु प्रताप सिंह , चिल्लूपार विधानसभा अध्यक्ष आशुतोष सिंह उर्फ सोनू चंद शामिल रहे   |