विधायक केलकर के हाथों उद्घाटन

ठाणे | ठाणे शहर के नौपाड़ा स्थित गांवदेवी परिसर में वृत्तपत्र विक्रेता सेंटर शेड का भूमिपूजन स्थानीय विधायक संजय केलकर के हाथों किया गया , यह शेड का निर्माण विधायक निधि से किया जा रहा है पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉक्टर अबुल कलाम की जयंती के मौके पर शेड के भूमि पूजन का कार्य किया गया , विदित हो कि 15 अक्टूबर को राष्ट्रपति अबुल कलाम की जयंती को वृत्तपत्र विक्रेता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है विदित हो कि ठाणे शहर के वृत्तपत्र विक्रेताओं की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए विधायक संजय केलकर सतत प्रयत्नशील रहे हैं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए वृत्तपत्र विक्रेता संघ के पदाधिकारी और भाजपा के ठाणे शहर जिला सचिव दत्ता घाडगे ने बताया कि शेड का निर्माण केलकर की विधायक निधि से किया जा रहा है |

उन्होंने कहा कि विधायक केलकर वृत्तपत्र विक्रेता संघ के राष्ट्रीय सलाहकार भी हैं विधिमंडल से लेकर उन्होंने शहरों तक में वृत्त पत्र विक्रेताओं की समस्याओं को लेकर अपनी आवाज बुलंद की , जब केलकर को शेड के संदर्भ में जानकारी दी गई तो उन्होंने उसे बनाने का वादा किया और उन्होंने रित पत्र विक्रेता दिवस के अवसर पर अमल भी किया , वैसे केलकर के प्रयास से स्थानीय स्तर पर वृत्त पत्र विक्रेताओं की विभिन्न समस्याओं का समाधान होता रहा है भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर दिलीप चिंचोले , अनिल गोले , विवेक एसामे , प्रदीप बिडलान , सुरेश मस्करे , मनोज गौडा के साथ ही मुलुंड के नरेंद्र गोसावी व सहकारी , दादर के  संजय सतर्डेकर , दीपक चवण व सहकारी , घाटकोपर के  दीपक गवळी व सहकारी , अंधेरी , सायन के यादव व सहकरी , माटुंगा के वृत्तपत्र विक्रेता प्रतिनिधि भी उपस्थित थे , उक्त कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नगर सेवक संजय वाघुले , भाजपा शहर उपाध्यक्ष राजेश माधवी व स्थानीय नगरसेवक सुनेश जोशी भी उपस्थित थे , इस अवसर पर विधायक केलकर ने केक काटकर वृद्धपत्र विक्रेता दिवस का शुभारंभ किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *