विफलता को छिपा रही है मविआ सरकार

ठाणे | महाराष्ट्र अभी भी नरेंद्र मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी टीकाकरण अभियान में पिछड़ रहा है जो देश में 65.15 करोड़ लोगों के टीकाकरण के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है राज्य की महा विकास आघाडी सरकार यानी मविआ सरकार की गलत टीकाकरण की नीति से राज्य के लोग वैक्सीन पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं भाजपा विधायक और जिला अध्यक्ष निरंजन डावखरे ने ठाकरे सरकार जो टीकाकरण के मामले में देश में आठवें स्थान पर है एक निश्चित टीकाकरण कार्यक्रम तैयार करने में केंद्र की सफलता का श्रेय लेना चाहिए और भारत जैसे गरीब देश में कुछ अंतरराष्ट्रीय चैनलों पर यह अफवाह उड़ी कि अगस्त से पहले छह करोड़ टीकाकरण नहीं हो पाएगा , हालांकि 31 अगस्त को 65.12 करोड़ लोगों का टीकाकरण पूरा कर मोदी सरकार ने इस दुष्प्रचार पर नकेल कस दी है उसी गति से राज्यों को भी सभी नागरिकों को समय पर टीका उपलब्ध कराने के लिए एक निश्चित नीति बनाई जाए और केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि महाराष्ट्र को जरूरत से ज्यादा कोरोना टीका मुहैया कराया गया है |

महाराष्ट्र को अगस्त में 86 लाख 74 हजार वैक्सीन बांटी जानी थी , इसके बजाय केंद्र सरकार ने कहा है कि 91.81 लाख या पांच लाख से अधिक प्रदान किया गया था , इसके बावजूद भी राज्य के कई टीकाकरण केंद्रों से नागरिकों को लौटना पड़ रहा है जबकि विभिन्न केंद्रों पर टीकाकरण इस आधार पर रोका जा रहा है कि कोई टीका नहीं है ठाकरे सरकार के पास उचित टीकाकरण कार्यक्रम नहीं है और न ही मुफ्त और सशुल्क टीकाकरण नीति है इसलिए लोगों की दुर्दशा जारी है इस तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए निरंजन डावखरे ने कहा कि महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार और राज्य के सी.एम. उद्धव ठाकरे को चाहिए कि वह महाराष्ट्र को 100% कोरोना टीकाकरण का उपहार दें , अपनी विफलता छिपाने के लिए केंद्र सरकार और मोदी सरकार के खिलाफ बातें करने से सरकार की निजी असफलता या विफलता नहीं खींचने वाली है विधायक दावखरे का कहना है कि महाराष्ट्र एक बार फिर बेरोजगारी , मंदी और अवसाद की चपेट में आ रहा है क्योंकि ठाकरे सरकार कोरोना की तीसरी लहर का डर दिखाकर लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने से रोकने के लिए वन-स्टॉप कार्यक्रम लागू कर रही है मुफ्त टीकाकरण केंद्रों पर कोई टीका नहीं है और निजी केंद्रों पर भुगतान किए गए टीकाकरण उपलब्ध हैं जिससे टीकाकरण अभियान पर संदेह पैदा होता है विधायक दावखरे ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह आम आदमी को मुफ्त टीके उपलब्ध कराने में जानबूझकर टालमटोल कर रही है ठाकरे सरकार कोरोना को लेकर केंद्र सरकार के निर्देशों को पढ़कर अपने बचाव के लिए राज्य के दैनिक जीवन को रोककर टीकाकरण अभियान में सरकार की ढिलाई को छिपाने की कोशिश कर रही है टीकाकरण नीति नहीं होने के कारण महाराष्ट्र के कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है पत्र में विधायक निरंजन डावखरे ने देश में महत्वाकांक्षी टीकाकरण का रिकॉर्ड तोड़ चरण पूरा कर दुनिया के सामने एक मिसाल कायम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *