विरोधियों का खेल बिगाड़ेगा भाजपा का स्लम सेल

ठाणे | ठाणे मनपा के आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक तैयारियां शुरू हो गई हैं इसी क्रम में भाजपा ने विरोधियों को मात देने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं झोपड़पट्टी बहुल ठाणे शहर में अपनी पकड़ मजबूत करने भाजपा ने ठाणे स्लम सेल की कमान कृष्णा भुजबल को सौंपी है साथ ही ठाणे शहर जिला भाजपा अध्यक्ष निरंजन डावखरे और विधायक संजय केलकर के निर्देशानुसार स्लम सेल की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई साथ ही दावा किया गया कि स्लम सेल भाजपा विरोधियों का खेल बिगाड़ेगा |

ठाणे के खोपट स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डावखरे और केलकर के हाथों नवनियुक्त स्लम सेल पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया , कार्यकारिणी में २२ चेहरों को शामिल किया गया है इसके साथ ही १७ मंडल अध्यक्ष की भी नियुक्ति की गई है कोरोना संकट के बीच सरकारी तथा प्रशासनिक निर्देशों का पालन करते हुए उक्त आयोजन छोटे स्तर पर किया गया , इस दौरान भाजपा के संगठन महासचिव विलास साठे , प्रदेश सचिव संदीप लेले , मनोहर सुगदरे , भाजयुमो अध्यक्ष सारंग मेढेकर , उपाध्यक्ष विक्रम भोईर , राजेश गाडे , सचिन कुटे के साथ ही अन्य मान्यवर भी उपस्थित थे |

कृष्णा भुजबळ की अध्यक्षता में गठित स्लम सेल की नई कार्यकारिणी में १७ मंडल अध्यक्ष , नौ उपाध्यक्ष , तीन महासचिव , चार सचिव तथा छह कार्यकारिणी सदस्य शामिल किए गए हैं इस मौके पर अपना विचार व्यक्त करते हुए डावखरे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करने हर भाजपाई निजी प्रयास करेंगे , उन्होंने यह भी कहा कि कृष्णा भुजबल की अगुवाई में ठाणे शहर के झोपड़पट्टी क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान हेतु सार्थक प्रयास किए जाएंगे , कार्यकारिणी में शामिल पदाधिकारी स्लम सेल के बैनर तले झोपड़ावासियों को न्याय दिलाने संगर्षरत रहेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *