विरोधियों के लिए चुनौती मनसे की युवा टीम

ठाणे । ठाणे शहर में मनसे को नई ऊर्जा प्रदान करने के लिए विशेष पहन की जा रही है इसी क्रम में महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना की ओर से विशेष पहल हो रही है युवाओं को मनविसे के साथ जोड़ने और उन्हें जिम्मेदारी दिए जाने का काम बड़ी तेजी से किया जा रहा है इसी क्रम में दर्जनों पदाधिकारियों की नियुक्ति स्थानीय स्तर पर की गई है मनविसे के नवनियुक्त पदाधिकारी राजनीतिक नजरिए से विरोधियों के लिए सिरदर्द साबित होंगे , इससे इनकार नहीं किया जा सकता है दूसरी ओर ठाणे शहर में मनविसे को नई मजबूती देने के लिए महासचिव संदीप पाचंगे के नेतृत्व में संगठन के साथ युवा शक्ति को जोड़ने के लिए व्यापक अभियान भी चलाया जा रहा है इसी क्रम में मनविसे की जंबो कार्यकारिणी भी घोषित की गई है जिसे मनविसे के अध्यक्ष अमित ठाकरे ने अपनी मुहर भी लगा दी है ।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मनविसे के महासचिव संदीप पाचंगे ने बताया कि मनसे का फोकस अन्य दलों की तरह ठाणे शहर पर भी है पार्टी सक्रियता को बढ़ाने तथा युवा शक्ति को पार्टी के साथ जोड़कर उसे मजबूती प्रदान करने हेतु संगठन स्तर पर पहल हो रही है सबसे अहम बात यह है कि युवा शक्ति की चुनावों में विशेष भूमिका होती है इसी बात को देखते हुए ठाणे शहर में मनविसे के दर्जनों पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है युवा शक्ति के संगठन के साथ जुड़ने से पार्टी का जनाधार निश्चित तौर पर मजबूत होगा ऐसा उनका विश्वास है दूसरी ओर पाचंगे ने बताया कि यह नियुक्तियां मनविसे के अध्यक्ष अमित ठाकरे के की हरी झंडी मिलने के बाद हुई है , ठाणे शहर के कोने कोने में युवाओं को मनविसे के साथ जोड़ने हेतु जो पहल शुरू की गई है, उसे अच्छा खासा प्रतिसाद मिला है इसी क्रम में दर्जनों पदाधिकारियों की नियुक्ति ठाणे शहर के लिए की गई है  जानकारी के अनुसार संदीप पवार को शहर महासचिव, प्रसाद दोडे, अंजली शेडगे और विशाखा जाधव को विभाग अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है । 

इसके साथ ही महेंद्र पाटील, ओम यादव, श्रेयस कटाले,सौरभ कांबले, साहिल नाचरे, आदित्य शिंदे, अभिषेक देशमुख, रोहित कुबल, मयूर पोल, अजय देसाई,अभिजीत नलावडे और प्रशांत भिसे को उपविभाग अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ये तमाम पदाधिकारी ठाणे शहर के विभिन्न भागों के लिए नियुक्त किए गए हैं पाचंगे ने कहा  कहा कि इस नियुक्ति से मनविसे को ठाणे शहर में विशेष मजबूती मिलेगी ।