विरोधियों को सशक्त चुनौती दे गईं रश्मि ठाकरे

ठाणे । नवरात्रोत्सव के निमित्त रश्मि ठाकरे का ठाणे आगमन हुआ टेंभीनाका स्थित देवी मां का उन्होंने दर्शन किया इस दौरान बिना कुछ बोले वह विरोधियों को सशक्त चुनौती दे गई शिवसेना में हुई बगावत के बाद पहली बार शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की धर्मपत्नी रश्मि ठाकरे का नवरात्रोत्सव के निमित्त ठाणे शहर में आज आगमन हुआ शहर में आगमन के साथ ही शिवसेना समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा सर्वप्रथम श्रीमती ठाकरे आनंद आश्रम जाकर स्वर्गीय आनंद दिघे की प्रतिमा के समक्ष अपना अभिवादन अर्पित किया इसके बाद टेंभीनाका स्थित देवी मां का दर्शन करने पहुंची इस दौरान शिवसैनिकों और महिलाओं की अपार भीड़ देखी गई रश्मि ठाकरे के समर्थन में  शिवसेना की महिला शक्ति जोश खरोश के साथ नारेबाजी करती हुई देखी गई ।

ठाणे शहर में आगमन के पश्चात शिवसेना सांसद राजन विचारे,  शिवसेना ठाणे जिला प्रमुख केदार दिघे, पूर्व विधायक सुभाष भोईर, शिवसेना प्रवक्ता चिंतामन कारखानिस, ठाणे शहर प्रमुख प्रदीप शिंदे, पूर्व महापौर नरेश मणेरा, शिवसेना उपनेता अनीता बिरजे, पूर्व महापौर स्मिता इंदुलकर, पूर्व नगरसेवक संजय तरे,पूर्व नगरसेविका महेश्वरी तरे के साथ ही शिवसेना के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस अवसर पर एकजुट हुए देखे गए रश्मि ठाकरे पूरी एकाग्रता के साथ टेंभीनाका स्थित देवी मां के पंडाल में गई वहां उन्होंने विधिवत देवी मां की पूजा अर्चना की  इसी अवसर पर उन्होंने कहा कि यह मौका धार्मिक खुशियां मनाने का है मेरी कामना है कि देवी मां लोगों को सुख, समृद्धि और शांति दे सबों का कल्याण हो मेरी अपेक्षा यही है इसके अतिरिक्त हम कुछ कह नहीं सकते , रश्मि ठाकरे के आगमन के साथ ही ठाणे शहर में शिवसैनिकों का जनसैलाब उसके पीछे उमड़ा खासकर महिला शिवसैनिकों में अति उत्साह देखने को मिली  महिलाएं पूरी तरह संयमित होकर अपने उत्साह और खुशियों का प्रदर्शन कर रही थी |

 भारी भीड़ को देख गदगद  रश्मि ठाकरे ने अपना पूर्व अनुभव साझा किया कहा कि यह कोई मेरा पहला अवसर नहीं है कि मैं यहां देवी मां का दर्शन करने आई हूं मैं इसके पहले भी देवी मां का दर्शन करने आती रही हूं आगे भी आती रहूंगी देवी मां से मेरी यही अपेक्षा है कि मुझे अपनी सेवा करने का मौका दें मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर भी इस अवसर पर रश्मि ठाकरे के साथ थी जब रश्मि ठाकरे का ठाणे शहर में आगमन हुआ तो जमकर नारेबाजी भी हुई महिला पुरुष शिवसैनिक नारे लगाते देखे गए उद्धव ठाकरे आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं विदित हो कि शिवसेना में बगावत के बाद पहली बार टेंभीनाका नवरात्रोत्सव का प्रबंधन शिंदे गुट के हाथों में है इसके बाद भी उद्धव ठाकरे समर्थक शिवसैनिक देवी मां की पूजा करने वहां पहुंचे। और लगातार पहुंच रहे हैं।