विश्वकर्मा पूजा अवकाश के लिए हुंकार हिंदुत्व एवं राष्ट्र रक्षा में विशिष्ट योगदान 

वाराणसी |    ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा कोर कमेटी की आज अपराहन में पड़ाव स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा की मौजूदा सरकार में विश्वकर्मा पूजा का अवकाश रद्द करके भगवान विश्वकर्मा का सर्वाधिक अपमान किया जा रहा है राम की भांति भगवान विश्वकर्मा का भी सम्मान होना चाहिए क्योंकि विश्वकर्मा रचना के अधिष्ठाता एवं देव शिल्पी के रूप में सभी के द्वारा सर्वत्र पूजनीय है उन्होंने देवगण तथा मानव कल्याण के लिए विविध प्रकार के भवन अस्त्र – शस्त्र विमान इत्यादि का रचना व निर्माण किया जिसका वेद तथा पौराणिक शास्त्रों में विस्तृत वर्णन है उन्होंने कहा हिंदुत्व एवं राष्ट्र की रक्षा में विश्वकर्मा वंशियों ने पेशवा , मराठों , सिक्ख धर्म गुरुओं एवं चित्तौड़गढ़ मेवाड़ के राजपूतों के लिए अस्त्र – शस्त्र के निर्माण के साथ मुगलों के विरुद्ध युद्ध में भाग लिया तथा शिल्प , कृषि रक्षा एवं औद्योगिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देकर आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं   |

बैठक में समाज की उपेक्षा पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए राजनैतिक भागीदारी पर विमर्श हुआ नेताओं ने कहा जो राजनैतिक दल समाज को समुचित भागीदारी तथा 17 सितंबर को पूजा अवकाश एवं शिल्प कला बोर्ड की स्थापना की घोषणा करेगा उसे समर्थन देने पर विचार किया जाएगा , विश्वकर्मा पूजा अवकाश की मांग को लेकर क्रांति दिवस 9 अगस्त से सरकार जगाओ स्वाभिमान बचाओ क्रमिक आंदोलन की शुरुआत की जाएगी प्रथम चरण में 1 लाख पोस्टकार्ड भेजो अभियान का शुभारंभ करने का निर्णय लिया गया है उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से श्रीकांत विश्वकर्मा , डॉक्टर प्रमोद कुमार विश्वकर्मा , नंदलाल विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , एडवोकेट अरविंद विश्वकर्मा , एडवोकेट दीनदयाल विश्वकर्मा , श्याम बिहारी विश्वकर्मा , रमेश विश्वकर्मा , लोचन विश्वकर्मा , रामकिशुन विश्वकर्मा , कालिका विश्वकर्मा , राहुल विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , रोहित विश्वकर्मा , अशोक कुमार शर्मा , कुश विश्वकर्मा आदि लोग थे  |