विश्वकर्मा पूजा अवकाश हेतु काला गुब्बारा छोड़ कर विरोध जताया

वाराणसी |      ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा के आह्वान पर विश्वकर्मा पूजा अवकाश हेतु सरकार जगाओ स्वाभिमान बचाओ आंदोलन के तहत आज वाराणसी सुंदर स्थित महासभा के जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में समाज के लोगों ने काला गुब्बारा छोड़ कर सरकार के हठ धर्मी रवैया के खिलाफ विरोध जताया विश्वकर्मा पूजा के राजकीय अवकाश के संबंध में सरकार द्वारा कोई निर्णय न लिए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा सरकार हिंदुत्व के नाम पर वोट की राजनीति कर रही है उन्होंने कहा भगवान विश्वकर्मा के प्रति सभी जाति धर्म वर्ग के लोग धार्मिक निष्ठा और आस्था रखते हैं‌ देव शिल्पी विश्वकर्मा करोड़ों विश्वकर्मा वंशीयो के सामाजिक पहचान और स्वाभिमान के प्रतीक देवता है उन्होंने कहा देश में अनेक देवी – देवताओं , संत , महात्मा , राजनेताओं के सम्मान में उनके नाम पर सरकार द्वारा अवकाश घोषित है भगवान विश्वकर्मा के नाम पर घोषित अवकाश को रद्द करके सरकार ने इस समाज के लोगों के साथ भेदभाव और अन्याय किया है जिससे समाज के लोगों में घोर आक्रोश है उन्होंने कहा विश्वकर्मा पूजा का अवकाश होने तक निरंतर संघर्ष करने का समाज ने निर्णय लिया है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष नंदलाल विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , एडवोकेट लोचन विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , मुन्नी लाल विश्वकर्मा , केदार विश्वकर्मा , राजू विश्वकर्मा , श्याम बिहारी विश्वकर्मा , इंद्रदेव विश्वकर्मा , राजवंश विश्वकर्मा , घूरे विश्वकर्मा , दयाल विश्वकर्मा , लुलुर विश्वकर्मा , संतोष विश्वकर्मा आदि लोग थे     |