विश्वकर्मा पूजा पर्व को महासभा ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया :- अशोक विश्वकर्मा

वाराणसी |      ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के आवाहन पर देशभर के विभिन्न जनपदों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विश्वकर्मा पूजा पर्व उत्साह पूर्वक धूमधाम के साथ संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया इस क्रम में वाराणसी शहर के लोहटिया स्थित शंकर ऑटो वर्कशॉप में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा के मुख्य आतिथ्य में सविधि हवन पूजन के साथ निष्ठा पूर्वक पूजा का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर उन्होंने योगी सरकार द्वारा विश्वकर्मा पूजा पर्व का अवकाश घोषित न किए जाने को अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार के हठधर्मिता पूर्ण रवैया के खिलाफ समाज में घोर आक्रोश है जो आने वाले चुनाव में साफ तौर पर दिखाई पड़ेगा उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने भगवान विश्वकर्मा को साक्षी मानकर पूजा अवकाश के लिए आने वाले दिनों में आर पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है इसी क्रम में सुंदरपुर स्थित जिला कार्यालय पर नंदलाल विश्वकर्मा के नेतृत्व में धूमधाम के साथ पूजा का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेश कुमार विश्वकर्मा , एडवोकेट लोचन विश्वकर्मा , रमेश विश्वकर्मा , प्रमोद कुमार विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , महेंद्र विश्वकर्मा , राम किशन विश्वकर्मा , राम कुमार विश्वकर्मा , बृजमोहन विश्वकर्मा , अर्जुन विश्वकर्मा , मोहित विश्वकर्मा , पियूष विश्वकर्मा , तरुण विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे    |