विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया हस्तशिल्प मेला का अवलोकन

वाराणसी | ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने अपने पदाधिकारियों संग आज सायंकाल वाराणसी चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में हस्तशिल्प विकास विभाग द्वारा आयोजित गांधी शिल्प बाजार मेला का अवलोकन किया |

मेले में विभिन्न राज्यों एवं जनपदों से आए सैकड़ों हस्तशिल्पयो ने अपने उत्पाद व वस्तुओं का मनमोहक स्टाल लगाया था , इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा हस्तशिल्प विभाग द्वारा इस तरह के मेला एवं बाजार का आयोजन किए जाने से परंपरागत हस्तशिल्पयो को एक ओर जहां बाजार मिलता है वहीं दूसरी ओर उनके हुनर व कलाकृतियों से आमजन परिचित होते हैं जिससे शिल्पकारों को प्रोत्साहन तथा व्यवसाय व रोजगार का साधन मिलता है इस अवसर पर हस्तशिल्प विकास आयुक्त विभाग के सहायक निदेशक अब्दुल्ला रजा साहब एवं विभागीय कर्मियों सहित श्रीकांत विश्वकर्मा , डॉ. प्रमोद कुमार विश्वकर्मा , नंद लाल विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , चंद्रशेखर विश्वकर्मा आदि लोग थे |