विश्वकर्मा महासभा चला रहा शिल्पकार पहचान पत्र बनाने का मुहिम :- अशोक विश्वकर्मा

वाराणसी |     ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने आज यहां जारी एक बयान में बताया है कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हस्तशिल्प कारीगरों को लाभान्वित करने के लिए वस्त्र मंत्रालय शिल्पकारों को पहचान पत्र जारी कर रहा है हस्तशिल्पियों के पहचान पत्र बनाने के लिए शिल्पकार रोजगार जागरूकता चौपाल के माध्यम से विशेष मुहिम चलाई जा रही है जिसमें हस्तशिल्पियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा उनके पहचान पत्र बनाए जाएंगे ये पहचान पत्र नि:शुल्क बनाए जाएंगे इसके लिए हस्तशिल्पी अपने साथ आधार कार्ड की प्रति बैंक पासबुक की प्रति और दो पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लाएं शिल्पकारों की सुविधा के लिए 6 अक्टूबर को चंदौली स्थित अरविंद वाटिका लॉन में शिल्पकार रोजगार जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया है उन्होंने हस्तशिल्पियों से इन शिविरों का लाभ उठाने तथा नए पहचान पत्र बनवाने की अपील की है उन्होंने बताया कि पहचान पत्रों के माध्यम से हस्तशिल्पियों को आसान ऋण , बीमा , ऋण की गारंटी व अन्य सुविधाओं के अलावा घरेलू व अंतरराष्ट्रीय मेलों व अन्य आयोजनों में भाग लेने के अवसर भी मिलेंगे    |