विश्वकर्मा महासभा ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाएगा :- अशोक विश्वकर्मा 

वाराणसी |      विश्वकर्मा समाज के गौरव एवं स्वाभिमान के प्रतीक भारत के सातवें पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह की पुण्य तिथि को ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने देशभर में स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया है महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने बताया है कि आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से 25 दिसंबर के दिवस का विशेष महत्व है सूर्य का उत्तरायण की ओर गमन करने के कारण इसे बड़ा दिन के रूप में भी जाना जाता है और एक ओर जहां इसी दिन यरूशलम में यीशु के रूप में एक पवित्र एवं महान आत्मा का जन्म हुआ था , जिसे पूरी दुनियां क्रिसमस के रूप में मनाती है वहीं दूसरी ओर विश्वकर्मा वंशज भारत के सातवेंं पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि को विश्वकर्मा समाज अपने महापुरुषों के गौरवशाली स्मृति के रूप में याद करता है उन्होंने संगठन के समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं समाज के प्रतिनिधि , नेताओं व प्रबुद्धजनों का आह्वान करते हुए कहा है कि अपने अपने जनपद नगर एवं क्षेत्रों में समाज के बंधुओं को आमंत्रित कर स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन करें तथा स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह को भावपूर्ण स्मरणांजलि अर्पित करते हुए देश और समाज के लिए किए गए उनके योगदान की चर्चा करें     |