विश्वकर्मा महासभा ठंड से बचाव हेतु गरीब जरूरतमंदों में बांटेगा कंबल 

वाराणसी |      ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वाधान में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 दिसंबर से निराश्रित , लाचार , परित्यक्त , असहाय एवं फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले वंचित , असहाय , गरीब , दिव्यांग , परित्यक्त , जरूरतमंदों , वृद्धजनों , अनाथालय एवं वृद्धाश्रमों में कंबल वितरण करने के साथ ही अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी , महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने समस्त पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने – अपने जनपद तथा नगरीय क्षेत्र में ठंड से बचाव हेतु गरीब जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करने के साथ ही अलाव जलाने की व्यवस्था करें , उन्होंने समाज से अपील किया है कि वंचित , गरीब और लाचार लोगों की मदद के लिए समृद्ध लोग आगे आएं और यथासंभव सहयोग करें       |