विश्वकर्मा महासभा ने चलाया सरकार जगाओ – स्वाभिमान बचाओ अभियान 

चकिया |       ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की ओर से प्रदेशव्यापी सरकार जगाओ – स्वाभिमान बचाओ अभियान के तहत समाज की व्यापक सहभागिता हेतु गांव-गांव जाएंगे , समाज को जगाएंगे संपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में आज चकिया विधानसभा क्षेत्र के मदारपुर , शिकारगंज , सुरथापुर सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में घर – घर सघन संपर्क करते हुए जीयनपुर में एक बैठक संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की जातीय ध्रुवीकरण वाली राजनैतिक एवं सामाजिक व्यवस्था में विश्वकर्मा समाज के साथ सर्वाधिक दमन , शोषण , भेदभाव , जुल्म और अन्याय हो रहा है उन्होंने कहा कि असंगठित गरीब और कामगार जातियां गैरबराबरी की शिकार है महामारी के इस दौर में भी जातीय आधार पर क्रूरता और भेदभाव हो रहा है संविधान और कानूनी प्रावधान भी जातीय भेदभाव व अन्याय को रोकने में असफल हैं क्योंकि सत्ता और राजनीति को संचालित करने वाली सामंती शक्तियों का वर्चस्व लंबे समय से कायम है उन्होंने कहा मौजूदा सरकार 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा पर्व का अवकाश रद्द करके समाज की संस्कृति परंपरा को मिटाने का षड्यंत्र कर रही है विश्वकर्मा पूजा समाज के स्वाभिमान गौरव और अस्मिता से जुड़ा सवाल है पूजा पर्व का अवकाश घोषित कराने के लिए देशभर का विश्वकर्मा समाज हर स्तर पर संघर्ष करने को उद्वेलित और संकल्पबद्ध है इस अवसर पर चकिया विकासखंड अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा को नामित किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीकांत विश्वकर्मा , डॉ. प्रमोद कुमार विश्वकर्मा , नंदलाल विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , एडवोकेट श्याम बिहारी विश्वकर्मा , राजेश कुमार विश्वकर्मा , कवि राम अवतार विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , बृजमोहन विश्वकर्मा , जगदीश विश्वकर्मा , पंचम विश्वकर्मा , किशोरी विश्वकर्मा , मुकेश विश्वकर्मा , हंसराज विश्वकर्मा , कालिका विश्वकर्मा , सौरभ विश्वकर्मा , अभिषेक विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे   |