विश्वकर्मा महासभा ने चौपाल लगाकर चलाया एकजुटता अभियान व मैत्री सह भोज 

चंदौली |       सामाजिक परिवर्तन विकास और भागीदारी संगठित शक्ति के बिना असंभव है उक्त विचार आज सैयदराजा विधानसभा के ग्राम रमरेपुर स्थित रामअवतार विश्वकर्मा के आवास पर आयोजित विश्वकर्मा एकजुटता अभियान के तहत आयोजित चौपाल में ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने व्यक्त किया , उन्होंने कहा भेदभाव उत्पीड़न अन्याय एवं सामाजिक पिछडेपन के लिए आपसी बिखराव और असंगठित होना सबसे बड़ा कारण है उन्होंने कहा आज हर तरफ राजनैतिक सहभागिता की बाते हो रही है परंतु यह प्रभावशाली रूप में तभी संभव हो सकेगा जब हम सामाजिक रूप से जागरूक और संगठित होंगे इसलिए महासभा सामाजिक एकजुटता के लिए व्यापक अभियान चला रहा है              |

उन्होंने कहा यह एक बड़ी चुनौती है इससे इनकार नहीं किया जा सकता परंतु यदि वास्तव में सामाजिक परिवर्तन और विकास लाना है तो चुनौतियों से मुकाबला करना होगा और समाज के हर व्यक्ति को अपना कुछ समय समाज को देना पडेगा , उन्होंने आपसी पूर्वाग्रह कों सामाजिक एकता में सबसे बड़ी बाधा बताते हुए कहा विभिन्न गुटों में बंटे नेतृत्व के चलते आज समाज पर चौतरफा हमले हो रहे हैं अब समय आ गया है एक साथ मिलकर अपनी ताकत का एहसास कराना होगा , समाज में शक्ति और बुद्धि की कमी नही है लोगों को जागरूक करें और जोड़ने की दिशा में प्रयत्नशील रहें , उन्होंने पंचायत स्तर पर संगठन के विस्तार पर बल दिया तथा पंचायत चुनाव में समाज के लोगों से बड़ी संख्या में चुनाव लड़ने हेतु आगे आने का आह्वान किया , कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंदौली के जिला अध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा , डॉ. प्रमोद विश्वकर्मा , दीनदयाल विश्वकर्मा , सिद्धार्थ विश्वकर्मा , चन्द्र शेखर विश्वकर्मा , महेन्द्र विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , दिनेश विश्वकर्मा , मनोज विश्वकर्मा , गोविन्द विश्वकर्मा , बाबूलाल विश्वकर्मा , भोला विश्वकर्मा , उमेश विश्वकर्मा , राम निवास विश्वकर्मा , रमेश विश्वकर्मा , शंकर विश्वकर्मा , बनारसी विश्वकर्मा , राजा विश्वकर्मा , गोविन्द विश्वकर्मा , शिवपति विश्वकर्मा , मनोज विश्वकर्मा , रघुबर विश्वकर्मा , रणजीत विश्वकर्मा , शिवमुनी विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे             |