विश्वकर्मा महासभा ने जयंती पर शास्त्री को याद किया कहा संघर्ष व ईमानदारी के प्रतिमूर्ति थे

वाराणसी |      ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा एवं राम नगर पालिका परिषद चेयरमैन रेखा शर्मा के नेतृत्व में विश्वकर्मा समाज ने आज अपराहन में लाल बहादुर शास्त्री के निवास रामनगर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस अवसर पर नेता द्वय ने शास्त्री को याद करते हुए कहा 2 अक्टूबर का दिन काफी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि आज के दिन दो महान विभूतियों ने जन्म लेकर देश को नई पहचान दी है सदा जीवन और उच्च विचार वाले लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देकर दुनियां को बता दिया कि अगर इंसान के अंदर आत्मविश्वास हो तो वह लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है उन्होंने अपना जीवन देश के कल्याण की खातिर जिया और देश के लिए शहीद हो गए, सदा जीवन और उच्च विचार उनका आदर्श था , राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन में अहिंसा और सादगी उनके व्यक्तित्व का आभूषण था उनके ये दोनों गुण आज भी देशवासियों को गौरवशाली जीवन की प्रेरणा देते हैं इन दोनों नेताओं ने अपने जीवन में कई आदर्श स्थापित किए इन्होंने आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता से जीना सिखाया , महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री सादगी के प्रतिमूर्ति थे हमें उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए दोनों महान विभूतियों की प्रेरणादायक जीवन गाथा देश और दुनियां के लिए अनमोल धरोहर है कार्यक्रम में मुख्य रूप से नंदलाल विश्वकर्मा , डॉ. प्रमोद कुमार विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , एडवोकेट अजय विश्वकर्मा , डॉक्टर संजय विश्वकर्मा , चौधरी विश्वकर्मा , लोचन विश्वकर्मा , महेंद्र विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , महेंद्र विश्वकर्मा , लल्लापुरा अमित विश्वकर्मा , जितेंद्र विश्वकर्मा , मुन्नी लाल विश्वकर्मा , श्याम बिहारी विश्वकर्मा , सोनू विश्वकर्मा , विनय विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे   |